यूपी: टूरिस्ट बस में 200 किलो विस्फोटक छिपाकर ले रहे थे दिल्ली, उजैर और शाहनवाज गिरफ्तार, पूछताछ जारी

Baghpat News: दिल्ली की ओर बढ़ रही एक बस से पुलिस ने इतना बड़ा विस्फोटक जखीरा बरामद किया कि मौके पर मौजूद हर शख्स के होश उड़ गए. यह बस मुजफ्फरनगर के चरथावल से दिल्ली जा रही थी. जिसे बागपत पुलिस ने एनएच-709 बी पर सख्त चेकिंग के दौरान रोक लिया.

Advertisement
बागपत में बस से विस्फोटक बरामद (Photo: ITG) बागपत में बस से विस्फोटक बरामद (Photo: ITG)

मनुदेव उपाध्याय

  • बागपत ,
  • 25 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST

उत्तर प्रदेश की बागपत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक प्राइवेट बस से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है. दिल्ली जा रही इस बस में 200 किलो विस्फोटक छिपाकर रखा गया था. पुलिस ने इस मामले में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. 

मुखबिर की सूचना पर मिली कामयाबी

यह घटना बागपत जिले के खेकड़ा थाना क्षेत्र में हुई. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बड़ी खेप दिल्ली ले जाई जा रही है. इसके बाद पुलिस ने NH-709 बी पर एक टूरिस्ट बस को रोककर उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान बस की सीटों और डिब्बों के नीचे 200 किलो विस्फोटक सामग्री छिपाई हुई थी. पुलिस ने फौरन बस को जब्त कर लिया और मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement

गिरफ्तार हुए दो आरोपी

इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान हापुड़ निवासी उजैर और मेरठ निवासी शाहनवाज के रूप में हुई है. बागपत पुलिस ने प्रेसनोट जारी कर इस बात की जानकारी दी है. फिलहाल, पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक कहां से लाया गया और इसे किसे सप्लाई किया जाना था. 

क्या कहती है पुलिस?

पुलिस के मुताबिक, यह बस मुजफ्फरनगर के चरथावल से दिल्ली जा रही थी. इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक मिलने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस विस्फोटक का इस्तेमाल कहां किया जाना था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement