बदायूं: मक्के के खेत में मिला 40 वर्षीय आशा वर्कर का अर्धनग्न शव, टीकाकरण के लिए गई थी गांव

बदायूं जिले में एक 40 वर्षीय आशा वर्कर मक्के के खेत में मृत पाई गई. प्रथम दृष्ट्या रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि महिला का शव अर्धनग्न हालत में मिला है.

Advertisement
बदायूं में 40 वर्षीय महिला की हत्या बदायूं में 40 वर्षीय महिला की हत्या

aajtak.in

  • बदायूं ,
  • 20 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक 40 वर्षीय आशा वर्कर मक्के के खेत में मृत पाई गई. प्रथम दृष्ट्या रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि महिला का शव अर्धनग्न हालत में मिला है. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. 

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, आशा वर्कर (मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता) का शव सोमवार रात अर्धनग्न हालत में मिला था. अधिकारियों ने कहा है कि मौत के सही कारण की पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद होगी. फिलहाल, कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. 

Advertisement

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बृजेश सिंह ने कहा कि मृतका सोमवार को टीकाकरण अभियान के लिए एक गांव गई थी. उसे आखिरी बार शाम को एक परिचित एएनएम (सहायक नर्स दाई) के साथ स्कूटी पर अपने गांव लौटते हुए देखा गया था, जिसके बाद वह लापता हो गई. बाद में पुलिस को यूपी 112 आपातकालीन सेवा के जरिए शव के बारे में सूचना मिली.  

एसएसपी ने कहा कि महिला का शव अलापुर थाना क्षेत्र के गांव में मक्के के खेत में मिला. जिसपर फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया और आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. 

एसएसपी ने बताया कि उन्होंने मामले की जांच के लिए एसओजी और निगरानी इकाइयों सहित चार टीमें गठित की हैं. परिवार द्वारा उठाए गए संदेह के आधार पर दो व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. आगे की कानूनी कार्यवाही चल रही है. जल्द ही केस को सॉल्व कर लिया जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement