'मेरी लाइफ इसी ने खराब की है', गर्लफ्रेंड के फोटो शेयर कर B.Pharma स्टूडेंट ने उठाया खौफनाक कदम, नोट भी छोड़ा

बी फार्मा के छात्र राहुल यादव का शव उसके घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला. युवक के जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है. बेटे की लाश देखते ही परिवार में कोहराम मच गया. मातम के बीच परिवार के किसी सदस्य ने उन्हें बताया कि राहुल ने मरने से 8 घंटे पहले फेसबुक पर एक नोट लिखा है

Advertisement
युवक की मौत के बाद घर के बाहर जमा भीड़. युवक की मौत के बाद घर के बाहर जमा भीड़.

अखिलेश कुमार

  • कौशांबी ,
  • 03 जून 2023,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST

UP News: कौशांबी जिले में गर्लफ्रेंड से परेशान होकर एक बी.फार्मा छात्र ने मौत को गले लगा लिया. उसकी लाश घर के कमरे के अंदर लटकती हुई मिली. युवक की जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. इसके अलावा, जीवन लीला समाप्त करने से पहले युवक ने एक फेसबुक पोस्ट में प्रेमिका को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है. 

Advertisement

मामला मोहब्बतपुर पइसा थाना के कैमा गांव का है. गांव के रहने वाले छोटेलाल यादव पेशे से किसान हैं. छोटेलाल के 2 बेटे और एक बेटी है. बड़ा बेटा दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है. बेटी की शादी एक साल पहले हो चुकी है. सबसे छोटा बेटा राहुल यादव (22) सिराथू के एक कॉलेज से बी. फार्मा फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा की तैयारी कर रहा है. 

परिवार के लोगों के मुताबिक, राहुल कोविड काल के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराथू के अधीन कोविड ऑपरेटर (संविदा) पद पर नौकरी कर रहा था. इस दौरान सीएचसी में काम कर रही एक ANM (महिला) से राहुल के प्रेम संबंध हो गए. दोनों का रिश्ता एक-दूसरे के साथ करीब 3 साल तक रहा.  

शनिवार की सुबह अचानक राहुल यादव का शव उसके घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला. युवक की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है. बेटे की लाश देखते ही परिवार में कोहराम मच गया. मातम के बीच परिवार के किसी सदस्य ने उन्हें बताया कि राहुल ने मरने से 8 घंटे पहले फेसबुक पर एक नोट लिखा है, जिसमें अपनी मौत की जिम्मेदार प्रेमिका को बताया है.

Advertisement

दरअसल, सुसाइड करने से पहले राहुल ने अपनी प्रेमिका संग फोटो शेयर किए और कैप्शन में लिखा- ''मेरी लाइफ इसी ने खराब की है.'' 

मरने से पहले युवक ने छोड़ा सुसाइड नोट.

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बताया कि थाना मोहब्बतपुर पाइंसा में एक युवक ने सुसाइड किया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मरने से पहले युवक ने सुसाइड नोट भी लिखा था. जिसमें एक लड़की पर आरोप लगाया है. इस प्रकरण में केस दर्ज कर लिया गया है. जांच जारी है. साक्ष्य मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement