DJ पर डांस को लेकर विवाद, ग्रामीणों ने थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मियों को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के वर्रा गांव में बारात के दौरान डीजे पर डांस को लेकर शुरू हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिसमें बरदह थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 35 नामजद आरोपियों पर केस दर्ज किया है.

Advertisement
भीड़ ने थाना प्रभारी को बेरहमी से पीटा भीड़ ने थाना प्रभारी को बेरहमी से पीटा

राजीव कुमार

  • आजमगढ़ ,
  • 19 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST

आजमगढ़ जिले के बरदह थाना अंतर्गत वर्रा गांव में 6 जून को बारात के दौरान डीजे पर डांस को लेकर शुरू हुआ विवाद अचानक हिंसा में बदल गया. ग्रामीणों की उग्र भीड़ ने न सिर्फ पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त किया बल्कि मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर दिया.

इस घटना में बरदह थाना प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. थाना प्रभारी को सिर में गंभीर चोट और हाथ में फ्रैक्चर होने के कारण हायर सेंटर रेफर किया गया है. वायरल वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि ग्रामीणों की भीड़ थाना प्रभारी पर बेरहमी से हमला कर रही है.

Advertisement

भीड़ ने थाना प्रभारी पर किया हमला

एसएसपी आजमगढ़ हेमराज मीणा ने बताया कि अब तक इस मामले में 35 नामजद आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

विवाद उस समय भड़का जब जौनपुर जिले से इनोवा वाहन में आ रहे बारातियों पर गांव के दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया. सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया.

35 नामजद आरोपियों पर केस दर्ज

स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए सीओ लालगंज भूपेश पांडेय के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात किया गया. एसएसपी ने कहा कि यह घटना अत्यंत निंदनीय है और दोषियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement