उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान राम के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. यहां लगातार भीड़ बढ़ रही है, जिसे नियंत्रित करने के लिए प्रशासन को मशक्कत करनी पड़ रही है. राम मंदिर परिसर लोगों से भरा नजर आ रहा है. मुख्य मंदिर से रामपथ तक 1 किलोमीटर तक खचाखच भीड़ है.
मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आरएएफ और यूपी पुलिस के जवान मौजूद हैं, जो जत्थों में लोगों को दर्शन के लिए भेज रहे हैं. सुरक्षा के चलते वाहनों पर प्रतिबंध है. भीड़ के बीच व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए सुरक्षाकर्मी मशक्कत कर रहे हैं. लाखों की संख्या में लोग अयोध्या पहुंचे हैं.
यह भी पढ़ें: अयोध्या में राम मंदिर के बाद आस्था का केंद्र बन रहा यूपी, एक नए युग की शुरुआत
दर्शनार्थियों के लिए अयोध्या में पूरी व्यवस्था की गई है. अगर आप लखनऊ-गोरखपुर हाइवे के रास्ते अयोध्या में प्रवेश करेंगे तो सरयू पुल से पहले आपको जो मार्ग मिलेगा, उसका नाम धर्मपथ है. इसी रास्ते से अयोध्या में एंट्री होगी. इसके बाद लगभग 2 किलोमीटर सफर करने पर लता मंगेशकर चौक मिलेगा, जिसे नया घाट भी कहते हैं. इसके ठीक सामने राम की पैड़ी है और इसके किनारे मंदिरों की लंबी खूबसूरत श्रृंखला है.
राम की पैड़ी के किनारे ही अति प्राचीन और प्रतिष्ठित मंदिर नागेश्वर नाथ भी है. अयोध्या पहुंचने वाले लोग यहां भोलेनाथ के दर्शन जरूर करते हैं. सरयू की जलधारा राम की पैड़ी से होकर वापस सरयू में मिल जाती है. इसके किनारे सरयू का तट दिखाई देगा, जहां आप नौकायन और मोटर बोट का आनंद उठा सकते हैं.
महंत राजू दास बोले- मंदिर निर्माण के बाद लाखों श्रद्धालु आ रहे अयोध्या
हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण के बाद लाखों की संख्या में भक्त आ रहे हैं. ये सब केंद्र और राज्य सरकार की बदौलत हुआ. आज संसद में पेश हो रहे प्रस्ताव के जरिए पूरे देश और दुनिया में संदेश जाएगा कि कैसे राम मंदिर ने पूरे राष्ट्र को जोड़ने का काम किया है.
यह भी पढ़ें: संसद में राम मंदिर पर पेश होगा प्रस्ताव, BJP ने अपने सांसदों को जारी किया व्हिप
उन्होंने कहा कि विपक्ष ने हमेशा इसे राजनीति का मुद्दा बनाया. राक्षसी प्रवृत्ति के लोग अभी भी राम के आगे मत मस्तक नहीं हो रहे. जिन्होंने राम भक्तों पर गोली चलाई, कम से कम उसका प्रायश्चित करें, लेकिन पूरी दुनिया आज अयोध्या को देख रही है.
बनबीर सिंह