Ayodhya: रामलला के दर्शन के लिए उमड़ा आस्था का सैलाब, लाखों की संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु

यूपी के अयोध्या (Ayodhya) में रामलला के दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है. यहां बड़ी संख्या में देश-दुनिया से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था सख्त है. मंदिर में दर्शन के लिए लोगों को जत्थों में भेजा जा रहा है.

Advertisement
दर्शन के लिए उमड़ रही लोगों की भीड़. (Photo: ANI) दर्शन के लिए उमड़ रही लोगों की भीड़. (Photo: ANI)

बनबीर सिंह

  • अयोध्या,
  • 10 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान राम के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. यहां लगातार भीड़ बढ़ रही है, जिसे नियंत्रित करने के लिए प्रशासन को मशक्कत करनी पड़ रही है. राम मंदिर परिसर लोगों से भरा नजर आ रहा है. मुख्य मंदिर से रामपथ तक 1 किलोमीटर तक खचाखच भीड़ है.

Advertisement

मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आरएएफ और यूपी पुलिस के जवान मौजूद हैं, जो जत्थों में लोगों को दर्शन के लिए भेज रहे हैं. सुरक्षा के चलते वाहनों पर प्रतिबंध है. भीड़ के बीच व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए सुरक्षाकर्मी मशक्कत कर रहे हैं. लाखों की संख्या में लोग अयोध्या पहुंचे हैं.

यह भी पढ़ें: अयोध्या में राम मंदिर के बाद आस्था का केंद्र बन रहा यूपी, एक नए युग की शुरुआत

दर्शनार्थियों के लिए अयोध्या में पूरी व्यवस्था की गई है. अगर आप लखनऊ-गोरखपुर हाइवे के रास्ते अयोध्या में प्रवेश करेंगे तो सरयू पुल से पहले आपको जो मार्ग मिलेगा, उसका नाम धर्मपथ है. इसी रास्ते से अयोध्या में एंट्री होगी. इसके बाद लगभग 2 किलोमीटर सफर करने पर लता मंगेशकर चौक मिलेगा, जिसे नया घाट भी कहते हैं. इसके ठीक सामने राम की पैड़ी है और इसके किनारे मंदिरों की लंबी खूबसूरत श्रृंखला है.

Advertisement

राम की पैड़ी के किनारे ही अति प्राचीन और प्रतिष्ठित मंदिर नागेश्वर नाथ भी है. अयोध्या पहुंचने वाले लोग यहां भोलेनाथ के दर्शन जरूर करते हैं. सरयू की जलधारा राम की पैड़ी से होकर वापस सरयू में मिल जाती है. इसके किनारे सरयू का तट दिखाई देगा, जहां आप नौकायन और मोटर बोट का आनंद उठा सकते हैं.

महंत राजू दास बोले- मंदिर निर्माण के बाद लाखों श्रद्धालु आ रहे अयोध्या

हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण के बाद लाखों की संख्या में भक्त आ रहे हैं. ये सब केंद्र और राज्य सरकार की बदौलत हुआ. आज संसद में पेश हो रहे प्रस्ताव के जरिए पूरे देश और दुनिया में संदेश जाएगा कि कैसे राम मंदिर ने पूरे राष्ट्र को जोड़ने का काम किया है.

यह भी पढ़ें: संसद में राम मंदिर पर पेश होगा प्रस्ताव, BJP ने अपने सांसदों को जारी किया व्हिप

उन्होंने कहा कि विपक्ष ने हमेशा इसे राजनीति का मुद्दा बनाया. राक्षसी प्रवृत्ति के लोग अभी भी राम के आगे मत मस्तक नहीं हो रहे. जिन्होंने राम भक्तों पर गोली चलाई, कम से कम उसका प्रायश्चित करें, लेकिन पूरी दुनिया आज अयोध्या को देख रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement