बरेली में ऑटो लिफ्टर गैंग का आतंक, FASTag से टोल कटने पर कार चोरी का लगा पता

बरेली जिले में चोरों का आंतक बढ़ता जा रहा है. लग्जरी गाड़ियों के चोरी होने की घटनाओं में खासा इजाफा देखने को मिला है. चोरी की इन घटनाओं के दो सीसीटीवी वीडियो वायरल हुए हैं. जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि घर के सामने से कर चोरी की गई. दूसरा वीडियो फतेहगंज पश्चिमी के टोल प्लाजा का है जहां से कर गुजरते हुए दिखाई दे रही है.   

Advertisement
कार चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद कार चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

कृष्ण गोपाल राज

  • बरेली ,
  • 28 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में चोरों का आंतक बढ़ता जा रहा है. लग्जरी गाड़ियों के चोरी होने की घटनाओं में खासा इजाफा देखने को मिला है. यहां ऑटो लिफ्टर गैंग ने एक लग्जरी गाड़ियां चुराई. चोरी की यह घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

इसके अलावा एक मालिक को उसकी कार चोरी होना का पता उस समय लगा जब टोल प्लाजा पर कार का फास्टैग से टोल कटा. शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की. चोरी इन घटनाओं के दो सीसीटीवी वीडियो वायरल हुए हैं. जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि घर के सामने से कर चोरी की गई. दूसरा वीडियो फतेहगंज पश्चिमी के टोल प्लाजा का है जहां से कर गुजरते हुए दिखाई दे रही है.   

Advertisement

टोल कटने पर हुआ कार चोरी होने का खुलासा

चोरों ने कार चुराई फिर फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा से होते हुए टोल प्लाजा तक पहुंचे. कार में लगा फास्टैग से टोल कट गया और इसका मैसेज कर मालिक के फोन पर आया. कर मालिक ने जैसे ही मैसेज देखा तो उसके होश उड़ गए. यह मैसेज सुबह 3:19 पर मैसेज आया था. इसके तुरंत बाद बाहर निकलकर देखा कि कार नहीं खड़ी है फिर गली में लगा सीसीटीवी कैमरा चेक किया गया और उसमें देखा कि कार चुरी हो चुकी थी.

बरेली के प्रेम नगर क्षेत्र में हुई कार चोरी की घटना

यह पूरी घटना बरेली के थाना प्रेम नगर क्षेत्र के हार्टमैन कॉलेज के पास गंगापुर कॉलोनी के पास हुई. पीड़ित कपिल ने पुलिस को बताया कि उसकी उनके सफेद रंग की कार रोज की तरह घर के बाहर खड़ी थी. सुबह ऑफिस जाने के लिए जैसे ही वह निकले तो देखा कि कर घर के बाहर नहीं है उन्होंने जब इसकी सूचना पुलिस को देने के लिए फोन उठाया तो पता लगा कि फोन पर टोल का मैसेज आया है. यह देखते हैं उनके होश उड़ गए तो पता चला कि उनकी कार चोरी हो चुकी है. 
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement