UP: औरैया में कलयुगी बेटे ने पिता की हत्या की, शराब के पैसे को लेकर हुआ था विवाद

औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र में एक बेटे ने शराब के पैसों के विवाद में अपने पिता को पत्थर से मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी बेटे को एक घंटे में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस घटना के बाद गांव में आरोपी के खिलाफ लोगों में गुस्सा है.

Advertisement
बेटे ने किया पिता का मर्डर (Photo: Representational) बेटे ने किया पिता का मर्डर (Photo: Representational)

सूर्य प्रकाश शर्मा

  • औरैया ,
  • 29 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST

औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र के बख्तावरपुर गांव में बेटे ने शराब के पैसों को लेकर विवाद के बाद अपने पिता की हत्या कर दी. यह घटना बीती रात लगभग ढाई बजे की है.

पुलिस के अनुसार, 28 वर्षीय साहब लाल उर्फ कौवा का अपने पिता गंगा सिंह से शराब के लिए पैसे मांगने को लेकर झगड़ा हुआ था. पिता ने पैसे देने से मना कर दिया. इससे नाराज होकर आरोपी ने देर रात छत पर सो रहे पिता के सिर पर पत्थर के टुकड़े से जोरदार वार कर दिया. 

Advertisement

बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट 

गंभीर रूप से घायल गंगा सिंह को परिजन इलाज के लिए चिचौली मेडिकल कॉलेज ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया.

पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने महज एक घंटे के भीतर ही आरोपी साहब लाल को बख्तावरपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पत्थर का आधा टुकड़ा भी बरामद कर लिया.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

क्षेत्राधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी का पिता से पैसों को लेकर पहले भी कई बार विवाद हो चुका था. फिलहाल आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. घटना से पूरे गांव में सनसनी है और लोग हैरान हैं कि जिस बेटे को पिता ने पाल-पोसकर बड़ा किया, उसने उसी की जान ले ली.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement