औरैया: पेंशन और संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद, बेटे ने वैन से कुचलकर पिता को मार डाला

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में जमीनी विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया. अयाना थाना क्षेत्र में बेटे ने 85 वर्षीय सेवानिवृत्त सैनिक रमेश चंद्र पाल को वैन से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. विवाद पेंशन और संपत्ति बंटवारे को लेकर था. पुलिस ने मामला दर्ज कर बेटे की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी हैं.

Advertisement
(File Photo: Surya Prakash Sharma/ITG) (File Photo: Surya Prakash Sharma/ITG)

सूर्य प्रकाश शर्मा

  • औरैया ,
  • 11 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

औरैया जिले के अयाना थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां जमीनी विवाद के चलते बेटे ने अपने 85 वर्षीय पिता और सेवानिवृत्त सैनिक रमेश चंद्र पाल की हत्या कर दी. घटना बुधवार शाम करीब 5 बजे की है.

जानकारी के मुताबिक, रमेश चंद्र का परिवार लंबे समय से जमीन और पेंशन को लेकर विवादों से जूझ रहा था. पहली पत्नी माया देवी के निधन के बाद रमेश चंद्र ने दूसरी शादी की थी, जिससे पांच बेटे हुए. परिवार में अक्सर बंटवारे और हिस्सेदारी को लेकर झगड़े होते रहते थे.

Advertisement

बेटे ने पिता को मौत के घाट उतारा

बुधवार दोपहर भी रमेश चंद्र और बेटे पदम के बीच कहासुनी हुई थी. शाम को जब रमेश चंद्र तालाब से टहलकर लौट रहे थे, तभी पदम ने अपनी वैन से उन्हें टक्कर मार दी. जोरदार टक्कर से वे सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए.

पुलिस ने आरोपी को पकड़े के लिए दो टीमें बनाई

घायल रमेश चंद्र को परिजन सीएचसी अयाना लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद आरोपी बेटा वैन छोड़कर मौके से भाग गया. पुलिस क्षेत्राधिकारी औरैया श्रृष्टि सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. बेटे की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement