औरैया में ‘I Love Muhammad’ पोस्टर से मचा हड़कंप, पुलिस ने लोगों से शांति की अपील की

औरैया के सत्ती तालाब इलाके में ‘आई लव मोहम्मद’ लिखा पोस्टर लगने और वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया. पुलिस मौके पर पहुंची तो पोस्टर हटा दिए गए थे. पूर्व मंत्री मोहम्मद इरशाद और पुलिस ने मिलकर शांति की अपील की और लोगों से कहा कि किसी भी समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला काम न करें.

Advertisement
आई लव मोहम्मद पोस्टर से मचा बवाल (Photo: Screengrab) आई लव मोहम्मद पोस्टर से मचा बवाल (Photo: Screengrab)

सूर्य प्रकाश शर्मा

  • औरैया,
  • 24 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST

औरैया जिले के सत्ती तालाब इलाके में उस वक्त हलचल मच गई जब तकिया मोहल्ले के पास आई लव मोहम्मद लिखा एक पोस्टर लगाया गया और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस के पहुंचने तक पोस्टर हटा लिया गया था.

स्थानीय लोगों ने बताया कि समुदाय के जिम्मेदार लोगों ने मिलकर पोस्टर को खुद ही उतरवा दिया. इसके बाद माहौल शांत रहा. पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद इरशाद ने कहा कि यह पोस्टर हुजूर के सपोर्ट में लगाया गया था

Advertisement

आई लव मोहम्मद लिखे पोस्टर मिलने से मचा हड़ंकप

लेकिन समाज के लोगों ने इसे हटाकर संदेश दिया कि कोई भी ऐसा काम न करें जिससे किसी भी समाज की भावनाएं आहत हों. साथ ही उन्होंने कहा कि औरैया जिले में हमेशा से भाईचारा रहा है और आगे भी इसे बनाए रखना सबकी जिम्मेदारी है.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की

इरशाद ने अपील की कि जिले में कभी भी ऐसा काम न हो जिससे आपसी सौहार्द बिगड़े. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि औरैया जिले की गंगा-जमुनी तहजीब बरकरार रहे. अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. पूछताछ में पता चला कि पोस्टर लगाने वालों ने स्वयं उसे हटा लिया है. फिलहाल क्षेत्र में कानून व्यवस्था सामान्य है और पुलिस सतर्क है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement