'किस किताब में लिखा राष्ट्रीय धर्म है सनातन?' ओवैसी का CM योगी आदित्यनाथ से सवाल

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर बीजेपी सरकार और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला है. ओवैसी ने कहा कि जब तक डॉ. भीमराव अंबेडकर का बनाया गया संविधान है, तब तक इस देश का कोई एक धर्म नहीं हो सकता है. उन्होंने अखिलेश यादव पर भी हमला बोला और कहा- टारगेट पर मुस्लिम समुदाय है और अखिलेश यादव कहां हैं, नजर क्यों नहीं आते.

Advertisement
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी. (फाइल फोटो) AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी. (फाइल फोटो)

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 05 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

हिंदू राष्ट्र पर सियासत तेज होती जा रही है. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर सवाल उठाए हैं. ओवैसी ने कहा- जब तक अंबेडकर का बनाया संविधान रहेगा, उस वक्त तक इस देश का कोई एक धर्म नहीं हो सकता है. यह देश हर धर्म को मानता है. यह संविधान की खूबसूरती है. अफसोस है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कह दिया कि राष्ट्रीय धर्म सनातन है. मुझे बता दें यह किस किताब में लिखा है. आपने संविधान की शपथ ली है तो आप हिंदुत्व को कैसे बढ़ावा दे सकते हैं. आपने मुख्यमंत्री की शपथ क्या यह सोच कर ली थी.

Advertisement

बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजतक को दिए इंटरव्यू में कहा था कि सनातन धर्म भारत की आत्मा है. भारत की पहचान है. सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म है. मानवता के कल्याण का मार्ग सनातन धर्म ही दिखाएगा. सनातन धर्म में मेरा-पराया की सोच नहीं है. योगी ने गजवा-ए-हिंद के सवाल पर कहा था कि भारत को तोड़ने वाले कभी सफल नहीं होंगे.

'पसमांदा को दलित स्टेटस क्यों नहीं देते?'

ओवैसी ने बीजेपी के पसमांदा मुसलमानों को लेकर फोकस किए जाने पर भी सवाल उठाए और कहा- बात पसमांदा की करते हैं और उनको दलित स्टेटस नहीं देते. कमीशन बना देते हैं. स्टेटस देना चाहिए. मदरसों के पैसों को खत्म करके रख दिया. यह सब सिर्फ जबानी खर्च है. मॉब लांचिंग में जो मुसलमान मारे जा रहे हैं, वह भी पसमांदा हैं. ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक को लेकर प्रेस रिलीज जारी होगी. प्रेस रिलीज में ही मीडिया पर स्टेटमेंट दिया जाएगा, बेहतर वही होगा.

Advertisement

'उन महिलाओं की देखभाल कौन करेगा?'

असम में बाल विवाह को लेकर एक्शन लिए जाने पर ओवैसी ने कहा कि वहां पर 6 साल से बीजेपी की सरकार है. आपने कुछ नहीं किया. कितने स्कूल खोले. इस चीज को रोकने के लिए कोई आंकड़ा नहीं है. आपने 4000 केस बुक कर लिए. 2000 लोगों को पकड़ लिया. जिन महिलाओं की शादी हो चुकी है, वह क्या करेंगी? एक महिला ने आत्महत्या कर ली. उनकी देखभाल कौन करेगा. यह चीज गलत है. कोई लड़का और लड़की 18 साल का हो जाता है तो सेक्सुअल चीज मान्य है.

'मैं रामचरितमानस का एक्सपर्ट नहीं हूं'

ओवैसी ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर भी बयान दिया. ओवैसी ने कहा- मैं उन्हें नहीं जानता. यह कौन हैं. मैं नहीं जानता, बिल्कुल भी नहीं जानता. रामचरितमानस पर कहा- मैं इन चीजों का एक्सपर्ट नहीं हूं. 

'मुस्लिमों ने सबसे ज्यादा सपा को वोट दिया, अखिलेश कहां हैं'

ओवैसी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा और कहा- विधानसभा चुनाव में अखिलेश को सपा के इतिहास में सबसे ज्यादा मुस्लिमों ने वोट किया. इसके बावजूद बीजेपी के सरकार बन गई और जो बीजेपी की सरकार बन गई, तब टारगेट पर कौन है- मुस्लिम समुदाय? अखिलेश यादव कहां हैं, नजर क्यों नहीं आते. उनके खुद के विधायक का पेट्रोल पंप तोड़ दिया गया. कहां थे. जब चुनाव आता है तभी यह सब बातें होती हैं कि मुस्लिम वोट सपा को चाहिए. जब चुनाव हो जाता है तब कोई पलट कर पूछता नहीं. अखिलेश आगे जाकर भी कुछ खास नहीं कर पाएंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement