अमरोहा: जज के पेशकार की पीट-पीटकर हत्या करने वाला का एनकाउंटर, दारोगा की बुलेटप्रूफ जैकेट में धंसी गोली

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में रोडरेज के दौरान जज के पेशकार राशिद की पीट-पीटकर हत्या करने वाले 25 हजार के इनामी आरोपी कलीम को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. डिडौली इलाके में हुई इस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है, जबकि एक गोली सब-इंस्पेक्टर की बुलेट प्रूफ जैकेट में धंसी.

Advertisement
अमरोहा: आरोपी कलीम एनकाउंटर में गिरफ्तार (Photo- Screengrab) अमरोहा: आरोपी कलीम एनकाउंटर में गिरफ्तार (Photo- Screengrab)

aajtak.in

  • अमरोहा ,
  • 14 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

Uttar Pradesh News: अमरोहा जिला न्यायालय में जूनियर डिवीजन जज के पेशकार राशिद की हत्या के आरोपी कलीम को थाना डिडौली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. 11 जनवरी को कार और बाइक के बीच ओवरटेक को लेकर हुए विवाद के बाद कलीम और उसके साथियों ने राशिद की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. 

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नीलोखेड़ी पुल के पास घेराबंदी की, जहां आरोपी ने फायरिंग कर भागने की कोशिश की. आत्मरक्षा की कार्रवाई में आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

ओवरटेक के विवाद में गई थी जान

अमरोहा के एसपी अमित कुमार आनंद के मुताबिक, यह पूरी घटना 11 जनवरी 2026 को सड़क पर कार और बाइक के एक्सीडेंट के बाद शुरू हुई थी. मामूली विवाद इतना बढ़ा कि अभियुक्तों ने कार सवार पेशकार राशिद के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे उनकी मौत हो गई.

पुलिस ने इस मामले में कलीम और शान के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. फरार चल रहे कलीम पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था.

मुठभेड़ के बाद तमंचा और बाइक बरामद

पुलिस टीम जब नीलोखेड़ी पुल के पास पुरानी कॉलोनी के गेट पर पहुंची, तो बाइक सवार कलीम ने पुलिस पर गोली चला दी. एक गोली सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद तारिक की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी. जवाबी फायरिंग में कलीम घायल हो गया. 

Advertisement

पुलिस ने उसके कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा, कारतूस, एक स्पलेंडर बाइक और मोबाइल बरामद किया है. आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और पुलिस अब उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement