Uttar Pradesh News: अमरोहा जिला न्यायालय में जूनियर डिवीजन जज के पेशकार राशिद की हत्या के आरोपी कलीम को थाना डिडौली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. 11 जनवरी को कार और बाइक के बीच ओवरटेक को लेकर हुए विवाद के बाद कलीम और उसके साथियों ने राशिद की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नीलोखेड़ी पुल के पास घेराबंदी की, जहां आरोपी ने फायरिंग कर भागने की कोशिश की. आत्मरक्षा की कार्रवाई में आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ओवरटेक के विवाद में गई थी जान
अमरोहा के एसपी अमित कुमार आनंद के मुताबिक, यह पूरी घटना 11 जनवरी 2026 को सड़क पर कार और बाइक के एक्सीडेंट के बाद शुरू हुई थी. मामूली विवाद इतना बढ़ा कि अभियुक्तों ने कार सवार पेशकार राशिद के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे उनकी मौत हो गई.
पुलिस ने इस मामले में कलीम और शान के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. फरार चल रहे कलीम पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था.
मुठभेड़ के बाद तमंचा और बाइक बरामद
पुलिस टीम जब नीलोखेड़ी पुल के पास पुरानी कॉलोनी के गेट पर पहुंची, तो बाइक सवार कलीम ने पुलिस पर गोली चला दी. एक गोली सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद तारिक की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी. जवाबी फायरिंग में कलीम घायल हो गया.
पुलिस ने उसके कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा, कारतूस, एक स्पलेंडर बाइक और मोबाइल बरामद किया है. आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और पुलिस अब उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.
aajtak.in