मुस्लिम छात्र को दोस्तों से थप्पड़ लगवाने वाली टीचर को राहत नहीं, अग्रिम जमानत याचिका खारिज

अगस्त 2023 में यूपी के सहारनपुर से एक वीडियो सामने आया था जिसमें एक स्कूल की शिक्षिका मुस्लिम छात्र को थप्पड़ मारने का निर्देश दे रही थी और सांप्रदायिक टिप्पणी कर रही थी. गुरुवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने शिक्षिका की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी.

Advertisement
 इलाहाबाद हाई कोर्ट ने शिक्षक की अग्रिम जमानत याचिका खारिज की इलाहाबाद हाई कोर्ट ने शिक्षक की अग्रिम जमानत याचिका खारिज की

aajtak.in

  • प्रयागराज ,
  • 05 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने मुजफ्फरनगर के एक स्कूल की महिला शिक्षक की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है. महिला शिक्षक ने कक्षा 2 के छात्रों से अपने मुस्लिम दोस्त को थप्पड़ मारने के लिए कहा था. इस बात की जानकारी एक वकील ने गुरुवार को दी. अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद अब महिला टीचर जेल जा सकती है. 

Advertisement

अभियोगी के वकील ने इसके बाद कहा कि न्यायमूर्ति दीपक वर्मा की पीठ ने मामले में शिक्षिक को राहत देने से इनकार कर दिया है. साथ ही आदेश की तारीख से दो सप्ताह के भीतर संबंधित अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण करने को भी कहा है. इसके अलावा कोर्ट ने नियमित जमानत के लिए आवेदन करने का भी निर्देश दिया है.

यह भी पढ़ें: यूपी: मुस्लिम लड़के को थप्पड़ मारने का मामला, "यूपी: मुस्लिम लड़के को थप्पड़ मारने का मामला, कोर्ट ने शिक्षक की अग्रिम जमानत याचिका खारिज की

इन धाराओं के तहत दर्ज है मामला
अभियोजन पक्ष के अनुसार, पुलिस ने तृप्ति त्यागी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की कई धाराओं के तहत आरोप पत्र दाखिल किया. जिसमें धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), धारा 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) और 295ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण काम करना) शामिल है.

Advertisement

निचली अदालत ने भी खारिज कर दी थी याचिका 
इससे पहले मुजफ्फरनगर की विशेष अदालत ने अक्टूबर में त्यागी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी. विशेष न्यायाधीश अलका भारती ने जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा था कि आरोपी इस तरह की राहत के लिए वास्तविक आधार पेश करने में विफल रहा है. इसलिए कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया है.

यह भी पढ़ें: फैक्ट चेक: यति नरसिंहानंद का विरोध करने पर मुस्लिम लड़के और उसकी बहन को पीटा? इस कहानी पर न करें यकीन

2023 में सामने आया था वीडियो
ये मामला एक साल पहले का है जब अगस्त 2023 में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें त्यागी अपने छात्रों को एक मुस्लिम लड़के को थप्पड़ मारने का निर्देश दे रही थीं और सांप्रदायिक टिप्पणी कर रही थीं. इस वीडियो के सामने आने के बाद त्यागी की नींदा हुई थी.

इसी मामले में 10 नवंबर 2023 को सुप्रीम कोर्ट ने पीड़ित बच्चे की काउंसलिंग के लिए एक एजेंसी नियुक्त करने के अपने आदेश का पालन नहीं करने पर राज्य सरकार को फटकार लगाई थी. वहीं 12 जनवरी को, शीर्ष अदालत ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement