अलीना खान बनीं शिवांगी, हिंदू युवक से कलेक्ट्रेट में रचाई शादी... वीडियो शेयर कर CM योगी से लगाई थी गुहार

यूपी के अलीगढ़ (Aligarh) में एक मुस्लिम युवती ने धर्म परिवर्तन कर हिंदू युवक से कलेक्ट्रेट में शादी रचाई. बीते दिनों युवती ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर अपने परिजनों पर दबाव डालने व हिंसा के आरोप लगाए थे. आज अलीना ने शिवांगी वर्मा बनकर सनातन परंपरा के अनुसार सचिन वर्मा से शादी कर ली है. शिवांगी ने सीएम योगी से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

Advertisement
अलीना ने शिवांगी बनकर सचिन से की शादी. अलीना ने शिवांगी बनकर सचिन से की शादी.

अकरम खान

  • अलीगढ़,
  • 20 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) में बीते दिनों एक मुस्लिम युवती ने वीडियो शेयर कर सीएम योगी (CM Yogi) से गुहार लगाई थी कि वह हिंदू युवक से शादी करना चाहती है, जबकि उसके परिजन तैयार नहीं हैं. वे दबाव डाल रहे हैं. वीडियो शेयर करने वाली इस लड़की ने आज कलेक्ट्रेट में हिंदू लड़के से शादी कर ली. इस मौके पर मौजूद हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के नारे लगाकर दोनों को आशीर्वाद दिया.

Advertisement

बता दें कि अलीगढ़ की मुस्लिम युवती अलीना खान अब शिवांगी वर्मा हो गई हैं. अलीना ने बीते दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें हिंदू युवक से शादी करने की इच्छा जाहिर करते हुए अपने परिजनों पर दबाव और हिंसा के आरोप लगाए थे.

यहां देखें Video

बीते दिनों जब अलीना ने वीडियो शेयर किया था, तब पुलिस ने उन्हें कस्टडी में लेकर वन स्टॉप सखी सेंटर में रखा था. इसके बाद न्यायालय के आदेश पर सचिन वर्मा के सुपुर्द कर दिया गया था. आज अलीना खान धर्म परिवर्तन कर शिवांगी वर्मा हो गईं. इसी के साथ सचिन वर्मा से सनातन परंपरा के अनुसार शादी रचाई. कलेक्ट्रेट में इस शादी के दौरान हिन्दूवादी कार्यकर्ताओं ने दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना की.

यह भी पढ़ें: कर्नाटकः धर्म बदलकर शादी करने वाली लड़की का आरोप- ससुराल वाले कर रहे परेशान

Advertisement

अलीना खान उर्फ शिवांगी वर्मा को सचिन वर्मा ने कलेक्ट्रेट में अधिवक्ता के चेंबर में मंगलसूत्र पहनाया और सनातन परंपरा के अनुसार युवती को पत्नी के रूप में स्वीकार किया. इस मौके पर उपस्थित हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने इस दौरान जय श्री राम के नारे लगाए. शादी के बाद शिवांगी वर्मा ने अपने परिजनों से खुद की और अपने ससुराल पक्ष के लोगों को जान का खतरा बताते हुए सीएम योगी से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement