Aligarh: चीखती-चिल्लाती रही महिला, ससुराल वालों ने पेड़ से बांधकर पीटा, FIR दर्ज

अलीगढ़ में रहने वाली एक महिला को उसके ही ससुरालियों ने सार्वजनिक तौर पर पेड़ से बांध दिया और मारपीट की. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महिला पेड़ से बंधी हुई रोती-बिलखती दिखाई दे रही है.

Advertisement
अलीगढ़ में महिला से बदसलूकी अलीगढ़ में महिला से बदसलूकी

शिवम सारस्वत

  • अलीगढ़ ,
  • 07 जून 2024,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST

यूपी के अलीगढ़ में रहने वाली एक महिला को उसके ही ससुरालियों ने सार्वजनिक तौर पर पेड़ से बांध दिया और मारपीट की. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महिला पेड़ से बंधी हुई रोती-बिलखती दिखाई दे रही है. उसके आसपास गांव की अन्य महिलाएं-बच्चे भी बैठे हुए हैं. मायके से पहुंचे परिजनों ने उसको मुक्त कराया. 

फिलहाल, वायरल वीडियो के आधार पर क्वार्सी थाना पुलिस ने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोप है कि महिला को उसके ससुराल में दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था और उसके देवर और ससुर गलत नीयत से छेड़खानी किया करते थे. विरोध करने पर सजा के तौर पर उसे पेड़ से बांधकर प्रताड़ित किया गया. 

Advertisement

दरअसल, क्वार्सी क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की शादी 11 फरवरी 2023 को अतरौली के गांव सूरतगढ़ के महेश के साथ हुई थी. पीड़िता के अनुसार, शादी में उसके पिता ने हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिया था. शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुराल वाले बाइक लाने का दवाब बनाने लगे और उत्पीड़न करने लगे. इस बीच पिता बाइक नहीं दे पाए और उनकी मृत्यु हो गई. इन सबके बीच देवर और ससुर उसके साथ छेड़छाड़ करते थे. 

बकौल पीड़िता- 6 जून को ससुराल वालों ने गांव में पेड़ से बांधकर उसके साथ मारपीट की. मायके वालों ने पहुंचकर किसी तरह मुक्त कराया और अपने साथ अलीगढ़ ले आए. पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने पति सहित ससुराल पक्ष के कई लोगों खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. 

Advertisement

पीड़िता ने ने कहा- ये लोग गाड़ी के लिए मारते हैं कि बाइक दिलवाओ अपने पापा से. जबकि, पापा ने शादी में 5-6 लाख खर्च किया था. इस टेंशन में पापा भी चल बसे. अब मुझे पेड़ से बांधकर मारा. किसी दिन जान से मार देंगे. इसमें सास, देवर, ससुर और चाचा सब मिले हुए हैं.

वहीं, मामले में अलीगढ़ भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष और पीड़िता के रिश्तेदार धर्मवीर सिंह लोधी ने बताया कि वह मेरे परिवार की बच्ची है. वीडियो के जरिए घटना का पता चला. शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल वाले उसको दहेज के लिए परेशान करने लगे थे. समझौता भी कराया लेकिन बात नहीं बनी. 

उधर, एएसपी अमृत जैन ने बताया की अतरौली में एक महिला को पेड़ से बांधकर पीटने का एक मामला संज्ञान में आया है. थाना क्वार्सी ने तुरंत कार्यवाही करते हुए प्राप्त तहरीर के अनुसार अभियोग पंजीकृत कर लिया है एवं अभियुक्त की गिरफ्तार हेतु टीम गठित कर दी है. अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है, मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement