संभल और वाराणसी के बाद अलीगढ़ में मिला सालों पुराना मंदिर, शिवलिंग और टूटी मूर्तियां मिलीं

अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना क्षेत्र के सराय रहमान में प्राचीन शिव मंदिर मिला है, जहां शिवलिंग और अन्य मूर्तियां मिट्टी में दबा पड़ी थीं. हिंदूवादी संगठनों ने मंदिर को कब्जा मुक्त करने और पूजा-पाठ शुरू करने की मांग की है. मामले के सामने आने के बाद प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement
सराय रहमान इलाके में 50 साल पुराना शिव मंदिर मिला सराय रहमान इलाके में 50 साल पुराना शिव मंदिर मिला

शिवम सारस्वत

  • अलीगढ़,
  • 18 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना क्षेत्र के सराय रहमान इलाके में एक प्राचीन शिव मंदिर मिलने से विवाद खड़ा हो गया है. यह मंदिर कई दशकों से मिट्टी और कबाड़ के नीचे दबा हुआ था. हिंदूवादी संगठनों को जब इसकी जानकारी मिली, तो वो मौके पर पहुंचे और मंदिर की सफाई शुरू की. इस दौरान शिवलिंग और अन्य मूर्तियां मिलीं, जिन्हें देखकर संगठनों ने मंदिर को कब्जा मुक्त करने की मांग की.

Advertisement

करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र चौहान ने कहा कि यह मंदिर लगभग 70-80 साल पुराना है. इसमें कबाड़ भरा हुआ था, हमने इसकी सफाई की और अब इसे कब्जा मुक्त कराने और पूजा शुरू करने की मांग कर रहे हैं. अगर प्रशासन 24 घंटे में एक्शन नहीं करता, तो हम खुद इसे कब्जा मुक्त करेंगे.

सराय रहमान इलाके में एक मंदिर जर्जर अवस्था में मिला

बजरंग दल के महानगर सहसंयोजक अंकुर शिवाजी ने बताया कि यह इलाका पहले हिंदू बहुल था, लेकिन समय के साथ यहां के लोग पलायन कर गए. मंदिर को मिट्टी और कूड़े के नीचे दबा दिया गया. शिवलिंग और अन्य मूर्तियां खंडित अवस्था में पाई गईं.

मंदिर के आसपास रहने वाले जाकिर और बब्बू ने भी बताया कि यह मंदिर बहुत पुराना है. पहले यहां हिंदू समुदाय के लोग रहते थे, लेकिन मकान बेचकर चले गए, जिससे मंदिर की देखभाल नहीं हो पाई. मंदिर के आसपास मुस्लिम समुदाय के घर होने की वजह से यह मामला धार्मिक और सामाजिक संवेदनशीलता का विषय बन गया था.

Advertisement

मंदिर लगभग 70-80 साल पुराना बताया जा रहा है 

इस मामले की जानकारी मिलने पर नगर निगम के अपर आयुक्त राकेश कुमार यादव भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि यह एक प्राचीन मंदिर है. इसमें शिवलिंग मौजूद है, बाकी जांच और आगे की कार्रवाई प्रशासन करेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement