अलीगढ़: अपने से छोटे उम्र के लड़के को घर बुलाकर संबंध बनाती थी, फिर करा दी हत्या... पूर्व महामंडलेश्वर अन्नापूर्णा भारती गिरफ्तार

अलीगढ़ पुलिस ने फरार चल रही पूर्व महामंडलेश्वर अन्नापूर्णा भारती उर्फ पूजा शकुन पांडेय को भरतपुर से गिरफ्तार कर लिया. पूजा ने अपने से छोटे अभिषेक गुप्ता से अवैध संबंध बनाए और शादी व पार्टनरशिप का दबाव डाला. अभिषेक ने दूरी बनाई, जिसके बाद पूजा और उसके पति ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची. अशोक पांडेय और शूटर जेल में हैं, जबकि पूजा फरार थी.

Advertisement
पूजा शकुन पांडे और मृतक अभिषेक गुप्ता (File Photo ITG) पूजा शकुन पांडे और मृतक अभिषेक गुप्ता (File Photo ITG)

अकरम खान

  • अलीगढ़,
  • 11 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 12:40 AM IST

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में उस वक्त सनसनी फैल गई जब पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रही पूर्व महामंडलेश्वर अन्नापूर्णा भारती उर्फ पूजा शकुन पांडेय को भरतपुर गिरफ्तार कर लिया. कभी धर्म और साधना की बातें करने वाली यह महिला अब खुद एक प्रेम, जुनून और हत्या की कहानी में मुख्य आरोपी बन चुकी है.

टीवीएस मोटर एजेंसी में पार्टनरशिप मांगने लगी पूजा
पूजा शकुन पांडेय ने अपने से कई साल छोटे युवक अभिषेक गुप्ता से घर पर पढ़ाई-लिखाई के बहाने मुलाकातें शुरू की थीं. धीरे-धीरे यह रिश्ता अध्यात्म की सीमाओं से निकलकर अवैध संबंधों में बदल गया. अभिषेक एक समझदार और महत्वाकांक्षी युवक था, जिसकी टीवीएस मोटर एजेंसी थी. पूजा उस पर पूरी तरह मोहित हो चुकी थी. वह न सिर्फ उस पर शादी का दबाव डालने लगी बल्कि उसकी एजेंसी में बिना मतलब की पार्टनरशिप की मांग भी कर डाली.

Advertisement

तंग आकर अभिषेक ने पूजा का नंबर डिलीट किया
अभिषेक ने जब पूजा की इस ज़िद से तंग आकर उससे दूरी बनानी शुरू की, तो कहानी ने खतरनाक मोड़ ले लिया. उसने पूजा का नंबर डिलीट कर दिया, सोशल मीडिया से ब्लॉक कर दिया और जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश करने लगा. लेकिन पूजा शकुन पांडेय का गुस्सा अब जुनून में बदल चुका था. उसने अपने पति अशोक पांडेय के साथ मिलकर अभिषेक को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली.

भरतपुर में साध्वी का वेश धारण कर छिपी हुई थी पूजा
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि पूजा और उसके पति ने अभिषेक गुप्ता की सुपारी देकर हत्या कराई. इस वारदात के बाद अशोक पांडेय और शूटर को जेल भेज दिया गया, जबकि पूजा शकुन पांडेय फरार हो गई.

Advertisement

अलीगढ़ पुलिस ने लगातार पीछा करते हुए आखिरकार उसे भरतपुर से गिरफ्तार कर लिया. इस गिरफ्तारी के साथ ही अलीगढ़ का यह हाईप्रोफाइल मर्डर केस एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. धर्म, प्रेम और प्रतिशोध के इस संगम ने समाज को झकझोर दिया है. एक ऐसी महिला, जो कभी 'महामंडलेश्वर' कहलाती थी, अब हत्या की साजिशकर्ता बनकर जेल की सलाखों के पीछे है.

क्या बोले SSP?
अलीगढ़ के SSP नीरज कुमार जादौन ने कहा, 26 सितंबर की रात में टीवीएस शोरूम बंद कर अपने घर लौट रहे कारोबारी युवक अभिषेक गुप्ता की अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए दो शूटरों को गिरफ्तार किया था. इस घटनाक्रम में जूना अखाड़े से जुड़े महामंडलेश्वर डॉक्टर अन्नपूर्णा भारती उर्फ पूजा शकुन पांडे और उनके पति अशोक कुमार पांडे का नाम सामने आया था. पुलिस ने उसी दौरान खुलासा करते हुए बताया था की 3 लाख रुपये में अभिषेक की हत्या भाड़े के शूटरों द्वारा तय की गई थी. लेकिन उसमें एक लाख एडवांस दिए गए थे. इसके बाद दो शूटरों ने अभिषेक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में अशोक कुमार पांडे और दोनों गोली मारने वाले युवकों को पुलिस ने जेल भेज दिया था, तभी से फरार चल रही पूजा शकुन पांडे पर पुलिस ने 25000 का इनाम घोषित किया था. अब पुलिस ने पूजा को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement