UP: पत्नी ने शराब पीने से रोका तो नशे में धुत पति ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया

यूपी के बदायूं में शराब पीने से रोके जाने पर एक शराबी पति ने अपनी पत्नी को जिंदा जला दिया. शराब के नशे में घर आए शख्स को जब उसकी पत्नी ने और पीने से रोका तो आरोपी ने बाइक की टंकी से पेट्रोल निकालकर महिला पर डाल दिया और उसे आग के हवाले कर दिया. बच्चों के शोर पर पास-पड़ोस के लोग जमा हुए और महिला के शरीर में लगी आग को बुझाया. हालांकि तब तक महिला की मौत हो चुकी थी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • बदायूं,
  • 08 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

यूपी के बदायूं में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. शख्स ने शराब पीने से रोके जाने पर अपनी 40 साल की पत्नी को जिंदा जला दिया. महिला की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने घटना की पुष्टि की है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि आरोपी मुनीश सक्सेना शराबी था और गुरुवार रात नशे की हालत में वो घर लौटा था जिसके बाद उसने इस वारदात को अंजाम दिया.

Advertisement

अधिकारी ने कहा, जब घर लौटने के बाद उसकी पत्नी शन्नो ने उसे और अधिक शराब पीने से रोकने की कोशिश की, तो सक्सेना ने अपनी मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकाला, उस पर डाला और आग लगा दी.

शन्नो की सास मुन्नी देवी ने उसे बचाने की कोशिश की तो उसके हाथ भी झुलस गए. अधिकारी ने बताया कि जब महिला के दो बच्चों (8 साल) सनी और अर्जुन (5 साल) ने अपनी मां को जलते हुए देखा तो शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया.

उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने महिला के शरीर में लगी आग बुझाई और पुलिस को बुलाया. यह घटना मुजरिया थाना क्षेत्र के नैथुआ गांव की है. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शन्नो के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उसकी सास को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

Advertisement

एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि फरार आरोपी सक्सेना को पकड़ने के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement