UP: 2024 के लिए अखिलेश यादव ने किया टीम का ऐलान, चाचा शिवपाल के करीबियों को भी मिली जगह

2024 को लेकर समाजवादी पार्टी अब पूरी तरीके से ओबीसी दलित और मुस्लिम कलेवर में आ गई है. अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव से इतर नई सपा का आगाज भी कर दिया यानी अब समाजवादी पार्टी अपने पीडीए फार्मूले को आत्मसात कर रही है. सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने जब नई कार्यकारिणी का ऐलान किया तो पीडीए का अक्स साफ दिखाई दे रहा है.

Advertisement
अखिलेश यादव (फाइल- फोटो) अखिलेश यादव (फाइल- फोटो)

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ ,
  • 14 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST

समाजवादी पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में अपनी बिसात पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) की रणनीति के सहारे बिछाने का फैसला किया है. अखिलेश यादव ने रविवार को संगठन के अलग-अलग पदों के साथ, सदस्यों और विशेष आमंत्रित के कुल 182 नामों का ऐलान किया है, जिसमें से 62 विशेष आमंत्रित सदस्य जबकि 120 पदाधिकारी बनाए गए हैं. विपक्ष का INDIA गठबंधन बनने के बावजूद अखिलेश यादव लगातार अपने PDA का नारा बुलंद कर रहे हैं.

Advertisement

अखिलेश ने 2024 के लिए PDA फॉर्मूले पर तैयार की नई टीम

2024 को लेकर समाजवादी पार्टी अब पूरी तरीके से ओबीसी दलित और मुस्लिम कलेवर में आ गई है. अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव से इतर नई सपा का आगाज भी कर दिया यानी अब समाजवादी पार्टी अपने पीडीए फार्मूले को आत्मसात कर रही है. सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने जब नई कार्यकारिणी का ऐलान किया तो पीडीए का अक्स साफ दिखाई दे रहा है. नई टीम में अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के अलावा 4 उपाध्यक्ष, 3 महासचिव, 61 सचिव, 48 सदस्य और 62 विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए हैं. आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम को समाजवादी पार्टी ने प्रदेश सचिव बनाया है.

अब अगर हम जातीय समीकरणों को समझें तो इसमें अखिलेश यादव का PDA साफ दिखाई देता है. अखिलेश यादव ने इस बार यादवों से ऊपर गैर यादव ओबीसी को तरजीह दी है. सबसे ज्यादा 45 गैर यादव समुदाय के लोगों को शामिल किया गया है. 24 मुसलमान 17 दलित और 11 यादवों को जगह दी गई है. सवर्ण सिक्ख और और ईसाइयों को जोड़कर कुल 23 लोगों को इसमें शामिल किया गया है, जिसमें सबसे ज्यादा आठ ब्राम्हण और 15 अन्य बिरादरीयों को जगह दी गई है.

Advertisement

संगठन में 120 में 56 पद ओबीसी को मिले

समाजवादी पार्टी के राज्य संगठन में जो पद दिए गए हैं, उसमें लगभग आधे ओबीसी के हैं और उसमें भी गैर यादव ओबीसी एक तिहाई से ज्यादा है और अगर यादवों को भी जोड़ दिया जाए तो यह लगभग पचास फीसदी पहुंच जाता है. यानी 120 में 56 पद ओबीसी को मिले, वहीं 20 फीसदी पद मुसलमान को दिए गए. अखिलेश यादव ने मुसलमानों में भी पसमांदाओं का ख्याल रखा है और दो महासचिव पसमांदा बिरादरी से बनाए गए हैं.

17 दलित चेहरों को समाजवादी पार्टी में संगठन में जगह दी है और उसमें भी दलितों की वह बिरादरी जिन्हें अति दलित की श्रेणी में रखा गया है, उन्हें भी प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की गई. अगड़ों में सबसे ज्यादा ब्राह्मणों को जगह मिली है कुल 8 ब्राह्मणों को सपा के प्रदेश संगठन में जगह मिली है, जबकि 1 सिक्ख और एक ईसाई को भी जगह दी गई. ठाकुर कायस्थ भूमिहार और बनिया बिरादरी से कुल 13 लोगों को जगह दी गई.

चाचा के करीबी भी टीम में शामिल

शिवपाल यादव के करीबियों में 5 लोगों को जगह मिली है, जिसमें सचिव और महासचिव स्तर के लोग हैं. अखिलेश यादव ने जिस पिछड़े दलित और अल्पसंख्यक मुसलमान का जिक्र बार-बार किया है, जिस पीडीए को उन्होंने अपना मूल मंत्र बनाया है. अब पूरे संगठन को इस आधार पर ढालने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

अखिलेश यादव पर सबसे बड़ा आरोप विपक्ष यादववादी होने का लगता था और बीजेपी ने वहीं बात दोहरा कर गैर यादव ओबीसी को अपने साथ खड़ा किया, लेकिन अब अखिलेश यादव बीजेपी के इसी गैर यादव ओबीसी के वोट बैंक में सेंध लगाने की जुगत में है और इसी आधार पर उन्होंने पीडीए का फार्मूला दिया है. संगठन में तो अखिलेश पीडीए ले आए अब नजर टिकट बंटवारे पर होगी कि क्या सचमुच टिकट के बंटवारे के वक्त भी या फार्मूला रहता है या नहीं.

(रिपोर्ट- कुमार अभिषेक)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement