अखिलेश यादव का फेसबुक पेज अब बहाल, ब्लॉक होने की वजह भी आई सामने

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आधिकारिक फेसबुक अकाउंट शुक्रवार शाम को फेसबुक की पॉलिसी के तहत ब्लॉक कर दिया गया था. सपा ने इसे भाजपा सरकार की साजिश बताया जबकि सरकार ने कहा कि यह फेसबुक की आंतरिक कार्रवाई है.

Advertisement
अखिलेश यादव के फेसबुक पेज ब्लॉक होने को सपा ने लोकतंत्र पर हमला बताया. (File Photo: ITG) अखिलेश यादव के फेसबुक पेज ब्लॉक होने को सपा ने लोकतंत्र पर हमला बताया. (File Photo: ITG)

ऐश्वर्या पालीवाल

  • लखनऊ,
  • 11 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आधिकारिक फेसबुक अकाउंट शुक्रवार शाम को ब्लॉक कर दिया गया, जिसके बाद सियासी हलचल मच गई. सपा ने आरोप लगाया कि यह केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार की साजिश है, जबकि सरकारी सूत्रों ने साफ किया है कि यह कार्रवाई फेसबुक की ओर से की गई है, सरकार का इससे कोई लेना-देना नहीं है. हालांकि शनिवार सुबह फेसबुक ने उनके पेज को अनब्लॉक कर दिया.

Advertisement

फेसबुक ने अपनी पॉलिसी के तहत लिया एक्शन

सूत्रों के मुताबिक, अखिलेश यादव का फेसबुक पेज, जिसके 80 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं, शुक्रवार शाम करीब 6 बजे के आसपास ब्लॉक कर दिया गया था. बताया गया कि फेसबुक ने यह कदम एक 'हिंसक और अश्लील पोस्ट' को लेकर उठाया है. फेसबुक की यह कार्रवाई प्लेटफॉर्म की अपनी नीतियों के तहत की गई.

अखिलेश यादव का यह पेज अक्सर सरकार की नीतियों की आलोचना करने, कार्यकर्ताओं से जुड़ने और सपा के कार्यक्रमों की जानकारी साझा करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

सपा ने बताया 'अघोषित इमरजेंसी'

घटना के बाद सपा नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. पार्टी प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने लिखा, 'देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी का फेसबुक अकाउंट सस्पेंड करना लोकतंत्र पर हमला है. भाजपा सरकार ने अघोषित इमरजेंसी लगा दी है, जहां हर विरोधी आवाज को दबाया जा रहा है. लेकिन समाजवादी पार्टी जनता विरोधी नीतियों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगी.'

Advertisement

अखिलेश यादव का फेसबुक पेज बहाल

फिलहाल, फेसबुक ने अखिलेश यादव के पेज को बहाल कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, अकाउंट ब्लॉक होने के बाद सपा की आईटी टीम ने तुरंत मेटा को मेल किया था. पार्टी ने मामले की जानकारी फेसबुक इंडिया टीम को भी दी थी. अकाउंट एक्टिव होते ही अखिलेश यादव के पोस्ट और वीडियो फिर से दिखाई देने लगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement