UP: आगरा में बारात पर हमला, दलित दूल्हे को घोड़ी से गिराया, डीजे विवाद में चार घायल

आगरा के एत्मादपुर में बारात के दौरान डीजे की तेज आवाज को लेकर विवाद हो गया. आरोप है कि क्षत्रिय समाज के लोगों ने बारात पर हमला कर दूल्हे को घोड़ी से उतार दिया और मारपीट की. हमले में चार लोग घायल हो गए, मामले में दुल्हन पक्ष ने थाने में नामजद तहरीर दी है, पुलिस जांच में जुटी है.

Advertisement
दलित दूल्हे को घोड़ी से गिराया (सांकेतिक तस्वीर) दलित दूल्हे को घोड़ी से गिराया (सांकेतिक तस्वीर)

अरविंद शर्मा

  • आगरा ,
  • 17 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब दिलत दूल्हे की बारात पर हमला हो गया. यह घटना थाना एत्मादपुर के छलेसर इलाके की है. मथुरा के वृंदावन से आई बारात पर डीजे की तेज आवाज को लेकर विवाद हुआ, जिसमें चार लोग घायल हो गए. पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

दुल्हन की मां अनीता ने आरोप लगाया कि जब दूल्हा घोड़ी पर चढ़ रहा था तभी गांव के क्षत्रिय समाज के 15-20 लोग डंडे, तलवार और फरसा लेकर आ गए और बारात पर हमला कर दिया. उन्होंने दूल्हे को घोड़ी से नीचे खींचकर पीटा और उसकी सोने की चैन भी तोड़ ली. घटना से अफरा-तफरी मच गई और बाराती बिना खाना खाए ही भाग गए.

दूल्हे को घोड़ी से उतारकर पीटा 

पिता नथौली सिंह और भीम आर्मी अध्यक्ष रिंकू सेठ ने बताया कि हमला सुनियोजित तरीके से किया गया और महिलाओं ने किसी तरह दूल्हे को बचाया. दूल्हा पैदल ही मैरिज होम पहुंचा जहां बारात के पहुंचने के बाद गेट बंद कर दिया गया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

पुलिस को 112 पर सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर हालात संभाले गए. एसीपी पीयूष कांत राय ने बताया कि झगड़ा डीजे की तेज आवाज को लेकर हुआ था, एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है. इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार में गुस्से का माहौल है और वो आरोपियों के खिलाफ सख्त सजा की मांग कर रहे हैं. 

Advertisement

 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement