Agra News: महिला को गर्म चिमटों से दागा, झाड़ू से पीटा... फिरोजाबाद में तांत्रिक पर आरोप

आगरा की रहने वाली एक महिला अपनी बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए फिरोजाबाद में तांत्रिक के पास गई थी. महिला के जेठ और जेठानी उसे लेकर गए थे. आरोप है कि तांत्रिक ने महिला को गर्म चिमटों से दागा और झाड़ू से बुरी तरह पीटा. इस मामले में पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है.

Advertisement
फिरोजाबाद में तांत्रिक पर मारपीट का आरोप फिरोजाबाद में तांत्रिक पर मारपीट का आरोप

अरविंद शर्मा

  • आगरा,
  • 16 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां महिला पर भूत का साया बताकर तांत्रिक ने पहले उसे बुरी तरह झाड़ू से पीटा और फिर गर्म लाल चिमटे से दाग दिया. महिला के जेठ-जेठानी उसे एक तांत्रिक के पास लेकर गए थे. इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपी तांत्रिक की तलाश में जुट गई है. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार, ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला पर तांत्रिक द्वारा यातनाएं देने का आरोप है. जेठ-जेठानी अपनी बहू पर भूत प्रेत का चक्कर बताकर उसे अपने साथ फिरोजाबाद एक तांत्रिक के पास लेकर गए थे. आरोप है कि तांत्रिक ने युवती की झाड़ू से पिटाई लगाई. झाड़-फूंक करते हुए तांत्रिक ने महिला की पीठ और कमर पर गर्म चिमटे दाग दिए जिससे उसकी पीट और कमर पर निशान बन गए. महिला की जेठानी ने भगत से मारपीट करने को मना किया तो तांत्रिक ने उसे भी मारने की धमकी दे दी. आगरा आने के बाद युवती ने अपने पति को आपबीती बताई. पति और पीड़िता दोनों ट्रांस यमुना थाने में शिकायत करने पहुंच गए. 

पुलिस ने घटना फिरोजाबाद की बताकर वहीं शिकायत करने की सलाह दी. पीड़ित महिला को कई दिनों से पेट दर्द और चक्कर आने की परेशानी थी. जेठ-जेठानी को लगता था कि देवरानी पर ऊपरी चक्कर (भूत प्रेत का साया) है. महिला के पति की ट्रांसयमुना क्षेत्र में परचून की दुकान है. जेठ ट्रक चालक है. महिला ने पुलिस से यह भी कहा कि एक हफ्ते पहले जेठ जेठानी उसे एक भगत के पास इलाज के लिए लेकर गए थे.  

Advertisement

पीठ पर गरम चिमटों से दागा

जेठ ने कहा था कि भगत उसे बिलकुल ठीक कर देगा इस बात से देवरानी जाने को तैयार हो गई. दोनों जेठ जेठानी उसे अपने साथ फिरोजाबाद जिले में एक तांत्रिक के पास ले गए. महिला ने यह भी बताया कि तांत्रिक ने झाड़ू और थप्पड़ों से उसकी पिटाई की. गर्म चिमटे लगाना शुरू कर दिया जिससे पीठ में जलन होने लगी. पीठ पर चोट के कई निशान भी बन गए हैं. पीड़ित महिला के पति कमलजीत ने बताया कि पत्नी के पेट और सिर में दर्द हो रहा था तो बड़े भाई भगत के पास ले गए थे. भगत ने चिमटा गर्म करके पत्नी के पीठ में मारे जिससे पत्नी बेहोश हो गई. पत्नी के होश में आने के बाद तांत्रिक ने फिर मारना शुरू कर दिया.   

फिरोजाबाद के टूंडला में दर्ज हुई एफआईआर 

ट्रांस यमुना के थाना अध्यक्ष सुमनेश विकल ने बताया कि मंगलवार को पीड़ित शिकायत करने आए थे. घटना एक सप्ताह पहले की है. फिरोजाबाद ले जाकर पिटाई का आरोप लगाया है. महिला और उसके पति को फिरोजाबाद जाकर सम्बंधित थाने में शिकायत करने के लिए कहा गया है. महिला के पति ने टूंडला थाने में तांत्रिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने भगत बाबा वीरपाल यादव के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 323 और 506 में एफआईआर दर्ज की है. आरोपी भगत की फरार है. 
 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement