आधी रात, कमरा नंबर 101, दरवाजे के पीछे स्वामी चैतन्यानंद और आगे पुलिस, गिरफ्तारी की Inside Story

निजी संस्थान में छात्राओं से यौन शोषण के आरोप में फरार स्वामी चैतन्यानंद को आखिरकार दिल्ली पुलिस ने आगरा से गिरफ्तार कर लिया. देर रात होटल के कमरे में इस नाटकीय ऑपरेशन ने सबको चौंका दिया. गिरफ्तारी के बाद उसकी मेडिकल जांच कराई गई है. अब उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा. होटल स्टाफ और लोगों के लिए यह पूरी कार्रवाई अचानक और हैरान करने वाली थी.

Advertisement
फिल्मी अंदाज में पकड़ा गया यौन शोषण का आरोपी स्वामी चैतन्यानंद  (Photo: AI-generated) फिल्मी अंदाज में पकड़ा गया यौन शोषण का आरोपी स्वामी चैतन्यानंद (Photo: AI-generated)

अरविंद ओझा

  • आगरा,
  • 28 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

दिल्ली के निजी संस्थान में छात्राओं के यौन उत्पीड़न के मामले में घिरे स्वामी चैतन्यानंद को आगरा से गिरफ्तार कर पुलिस दिल्ली ले कर आ गई है. सफदरजंग अस्पताल में उसकी मेडिकल जांच कराई जा रही है जिसके बाद दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा.

पिछले कई दिनों से फरार चल रहा स्वामी चैतन्यानंद गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था लेकिन यूपी के आगरा में उसकी कोई चालाकी काम नहीं आई और वो दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

Advertisement

नाटकीय अंदाज में गिरफ्तारी
 
यह गिरफ्तारी शनिवार देर रात एक नाटकीय घटनाक्रम के बाद हुई. स्वामी चैतन्यानंद आगरा के होटल द फर्स्ट के कमरा नंबर 101 में छुपा हुआ था. चैतन्यानंद  शनिवार शाम करीब 4:00 बजे ही इस होटल में पहुंचा था और कमरा नंबर 101 में चेक-इन किया था.

पुलिस को इसकी भनक लग गई थी जिसके बाद उसे पकड़ने के लिए पूरा जाल बिछाया गया. इस होटल से निकलने का स्वामी चैतन्यानंद का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.

होटल स्टाफ ने क्या बताया ?

अब उसकी गिरफ्तारी को लेकर होटल के एक स्टाफ ने बताया कि रात करीब 3:30 बजे दो लोग होटल में पहुंचे और रिसेप्शनिस्ट भारत से सीधे पूछताछ की. दोनों ने खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताया और होटल में रुके स्वामी चैतन्यानंद के बारे में जानकारी मांगी. 

Advertisement

उसने कहा, 'रिसेप्शनिस्ट ने बिना किसी देरी के उन्हें कमरे का नंबर बता दिया, इसके बाद दोनों व्यक्ति सीधे कमरे तक पहुंचे, दरवाजा खुलवाया और स्वामी चैतन्यानंद को गिरफ्तार कर तुरंत गाड़ी में लेकर चले गए.

इस गिरफ्तारी को देखकर होटल प्रबंधन और आसपास के लोग पूरी तरह हैरान रह गए. होटल स्टाफ का कहना है कि उन्हें पहले से किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई थी कि पुलिस आएगी. अचानक आए दो लोगों ने जब खुद को दिल्ली पुलिस का अफसर बताया तो होटल स्टाफ ने उन्हें पूरा सहयोग दिया.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement