घर पर हो रही थी सेहरा सजाने की तैयारी, बॉर्डर पर शहीद हो गए कैप्टन, रुला देगी आगरा के शुभम की कहानी

जम्मू-कश्मीर के राजौरी हमले में आगरा का लाल शहीद हो गया. आगरा के कैप्टन शुभम गुप्ता के परिजन उनकी शादी की तैयारियां कर रहे थे. इससे पहले ही बेटे की शहादत की खबर आ गई. बेटे के शहीद होने की सूचना मिलते ही परिजनों का हाल बेहाल हो गया.

Advertisement
कैप्टन शुभम गुप्ता. (File Photo) कैप्टन शुभम गुप्ता. (File Photo)

अरविंद शर्मा

  • आगरा,
  • 23 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:43 AM IST

UP News: आगरा के कैप्टन शुभम गुप्ता जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे. इस बात की सूचना जैसे ही शुभम के घर पर पहुंची तो कोहराम मच गया. परिवार के सदस्य अपने बेटे शुभम गुप्ता के पार्थिव शरीर के घर आने का इंतजार कर रहे हैं. कैप्टन शुभम गुप्ता के पिता बसंत गुप्ता आगरा में डिस्ट्रिक्ट गवर्नमेंट काउंसलर जिला अदालत में है.

Advertisement

आगरा के लाल शुभम गुप्ता राजौरी के बाजीमाल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में शहीद हो गए. फौजी की वर्दी में बेटे को देखकर पिता बसंत गुप्ता का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता था. शुभम के परिजन इस वर्ष शुभम की शादी की तैयारियों में थे, इसी बीच शुभम के शहीद होने की खबर आ गई.

शुभम के शहीद होने की खबर जैसे ही सेना की ओर से शुभम के परिजनों को दी गई तो घर में मातम पसर गया. शुभम की मां बेसुध हो गईं. आगरा से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल और राजकुमार चहार ने शहीद शुभम गुप्ता के परिवार के लोगों से मिलने पहुंचे और मुलाकात की.

देश और सेना को लेकर था जुनून

शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के भाई ऋषभ का कहना है कि भाई को सिग्नल कोर में कमीशन मिला था. फिर भी उन्होंने सिग्नल कोर छोड़कर पैरा ज्वाइन की थी. जब भी वे किसी सीक्रेट मिशन पर जाते थे तो उनका फोन बंद रहता था. देश के प्रति उनका जज्बा अदभुत था. शहीद कैप्टन शुभम को शुरू से ही देश और सेना को लेकर एक अलग ही जुनून था. शुभम को बचपन से वर्दी बहुत पसंद थी.

Advertisement

सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने कर दी थी गोलीबारी

बता दें कि राजौरी में बुधवार को आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में सेना के दो अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए थे. शहीद जवानों में आगरा के कैप्टन शुभम गुप्ता भी शामिल हैं. राजौरी में सेना को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया. वहां 2 आतंकवादी थे.

सर्च ऑपरेशन के दौरान धर्मसाल के बाजीमल इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. गोलीबारी में दो अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए. सर्च ऑपरेशन में सेना के राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों के साथ पैराट्रूपर्स भी शामिल थे, लेकिन आतंकी घात लगाकर बैठे थे. जैसे ही सेना नजदीक पहुंची, तो आतंकी ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement