अंग्रेजी नहीं बोल पाती पत्नी और पति को नहीं आती हिंदी... तीन महीने पहले हुई शादी टूटी

आगरा में अंग्रेजी नहीं बोल पाने की वजह से एक शादी टूट गई. दरअसल पति साउथ इंडिया का रहने वाला था और उसे हिंदी नहीं आती थी. इसकी वजह से वो पत्नी को हिंदी बोलने से मना करता था और अंग्रेजी बोलने का दबाव बनाता था. इस वजह से शादी के महज तीन महीने बाद ही दोनों की शादी टूट गई.

Advertisement
अंग्रेजी की वजह से शादी के तीन महीने बाद ही टूट गई शादी (सांकेतिक फोटो) अंग्रेजी की वजह से शादी के तीन महीने बाद ही टूट गई शादी (सांकेतिक फोटो)

aajtak.in

  • आगरा,
  • 15 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:44 AM IST

आपने कभी सोचा है कि अंग्रेजी न बोल पाने की वजह से किसी की शादी टूट सकती है. उत्तर प्रदेश के आगरा में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें अंग्रेजी न बोल पाने की वजह से शादी टूट गई. हैरानी की बात ये है एक साल पहले मुलाकात के बाद दोनों ने तीन महीने पहले ही लव मैरिज की थी.  

Advertisement

युवक गुरुग्राम की एक प्राइवेट बैंक में नौकरी करता है. वो साउथ इंडिया का रहने वाला है, जिसकी वजह से उसे हिंदी नहीं आती है. वो करीब एक साल पहले ट्रेनिंग के लिए आगरा आया था. उसकी आगरा की रहने वाली एक युवती से उसी समय मुलाकात हुई थी. उसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं और फिर तीन महीने पहले दोनों ने शादी कर ली. इस मामले में युवती ने पुलिस को बताया था कि वो करीब 15 दिनों से मायके में रह रही है.  

फेरों के बाद टूटी शादी, दुल्हन बोली- काजू कतली और गाजर के हलवे से शुरू हुआ विवाद फिर...

मायके में रह रही पत्नी  

उसने पुलिस को बताया था कि पति अंग्रेजी बोलता है, जबकि वो अंग्रेजी नहीं बोल पाती है. हिंदी में बात करती है और पति को हिंदी समझ नहीं आती. इस बात को लेकर घर में विवाद होने लगा. पति ने उस पर दबाव बनाया कि सिर्फ अंग्रेजी में ही बात करेगी. इस वजह से वो परेशान हो गई. जब भी हिंदी बोल देती पति उसके साथ अभद्रता करता. 15 दिन पहले वह मायके आ गई.  

Advertisement

दो दिन भी नहीं चली शादी, दूल्हे का सच सामने आने पर दुल्हन ने उठाया ये कदम

पति-पत्नी के बीच नहीं बन पाई बात 

इस मामले में युवती की शिकायत के बाद परिवार परामर्श केंद्र में पति को बुलाया गया था. उसने कहा कि वो दक्षिण भारत से है और हिंदी ठीक से नहीं बोल पाता है. घर में अंग्रेजी बोलने को लेकर दोनों के बीच समझौता नहीं हो पाया. जिसके बाद पति ने पत्नी को साथ में रखने से साफ इनकार कर दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement