UP: आगरा में दिनदहाड़े ज्वैलरी शोरूम में लूट और मर्डर, मालिक की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के आगरा में शुक्रवार दोपहर को सिकंदरा थाना क्षेत्र में फॉरच्यून टॉवर स्थित बालाजी ज्वैलर्स पर लूट के दौरान शोरूम मालिक विनय चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दो बाइक सवार बदमाश ग्राहक बनकर आए और 10 से 12 लाख की ज्वैलरी लूटकर फरार हो गए. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.

Advertisement
ज्वैलरी शोरूम के संचालक की गोली मारकर हत्या ज्वैलरी शोरूम के संचालक की गोली मारकर हत्या

अरविंद शर्मा

  • आगरा,
  • 02 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में शुक्रवार को दिनदहाड़े हुई एक सनसनीखेज वारदात से शहर में हड़कंप मच गया. सिकंदरा थाना क्षेत्र के फॉरच्यून टॉवर में स्थित बालाजी ज्वैलर्स पर दोपहर सवा 11 बजे दो बदमाश ग्राहक बनकर घुसे और लूटपाट की.

जैसे ही बदमाश अंदर दाखिल हुए, उन्होंने महिला कर्मचारी को हथियार दिखाकर धमकाया और शोरूम के भीतर से 10 से 12 लाख रुपये की ज्वैलरी बैग में भर ली. शोरूम संचालक विनय चौधरी ने जब बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, तो एक बदमाश ने उन पर गोली चला दी.

Advertisement

ज्वैलरी शोरूम के संचालक को मारी गोली

गोली विनय चौधरी के सीने में लगी, उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. यह पूरी वारदात शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

पुलिस की जांच में सामने आया है कि बदमाशों ने वारदात से पहले रेकी की थी और जानबूझकर सुबह 11 बजे का समय चुना क्योंकि इस समय ग्राहक कम होते हैं.

हत्या की घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद

घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. व्यापारियों ने आक्रोश जताते हुए पुलिस से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है. डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है, आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement