आगरा धर्मांतरण केस में 10 आरोपी कोर्ट में पेश, 4 की पुलिस रिमांड बढ़ी, 6 भेजे गए जेल

आगरा धर्मांतरण मामले में 10 दिन की पुलिस कस्टडी खत्म होने के बाद सोमवार को 10 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने चार को फिर से चार दिन की पुलिस रिमांड में भेजा, जबकि बाकी छह को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. पुलिस को चार आरोपियों से और भी अहम सुराग मिलने की उम्मीद है.

Advertisement
धर्मांतरण मामले में 10 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया (Photo: Arvind Sharma/ITG) धर्मांतरण मामले में 10 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया (Photo: Arvind Sharma/ITG)

अरविंद शर्मा

  • आगरा ,
  • 29 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में चर्चित धर्मांतरण मामले में पुलिस ने सोमवार को 10 आरोपियों को अदालत में पेश किया. इन सभी की 10 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पूरी हो चुकी थी.

कोर्ट में पेश किए गए आरोपियों में आयशा शेखर राय उर्फ हसन रहमान कुरैशी और मोहम्मद अली जैसे मुख्य नाम शामिल हैं. पुलिस ने चार आरोपियों की दोबारा रिमांड की मांग की, जबकि बचाव पक्ष ने इसका विरोध करते हुए कहा कि रिमांड का इस्तेमाल केवल दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है.

Advertisement

10 आरोपियों को अदालत में पेश किया

अभियोजन अधिकारी बृजमोहन कुशवाहा ने कोर्ट को बताया कि चार अभियुक्तों से और पूछताछ जरूरी है क्योंकि कुछ नए सुराग सामने आए हैं, जिनकी पुष्टि करनी है. कोर्ट ने पुलिस की दलीलों को मानते हुए चार आरोपियों को फिर से चार दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया.

बाकी छह आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजते हुए जेल भेजने का आदेश दिया गया. धर्मांतरण केस में पुलिस की जांच अब अहम मोड़ पर पहुंच रही है. अधिकारियों को उम्मीद है कि चार दिन की रिमांड में और बड़े खुलासे हो सकते हैं.

छह आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

वहीं जिन छह आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है, वो अब नियमित कानूनी प्रक्रिया का सामना करेंगे. पुलिस और कोर्ट की अगली कार्रवाई पर सबकी नजर बनी हुई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement