उत्तर प्रदेश आगरा (Agra) में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (ARTO) की टीम पर चेकिंग के दौरान हमला कर दिया गया. इस दौरान एआरटीओ की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी गई. वहीं चेकिंग कर रहे तीन कर्मचारी घायल हो गए. घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को इनर रिंग रोड पर टोल प्लाजा से आगरा की तरफ जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. एआरटीओ शिव कुमार मिश्र के नेतृत्व में सिपाही गाड़ियों को रोककर चेकिंग कर रहे थे, तभी एक्सप्रेस-वे पर एक कार को सिपाही ने रोका. इस कार में से करीब पांच लोग बाहर निकले और लाठी डंडों से सिपाही पर हमला कर दिया.
यह भी पढ़ें: दलित सरपंच के साथ दबंगों ने की मारपीट, शराब के लिए पैसे नहीं देने पर हुआ था विवाद
सिपाही को बचाने के लिए जैसे ही अन्य सिपाही पहुंचे दबंगों ने उन पर भी हमला बोल दिया. मारपीट करने के बाद दबंगों ने एआरटीओ की गाड़ी को भी तोड़ दिया. इस दौरान सिपाही अनुराग द्विवेदी और सतपाल घायल हो गए. एआरटीओ और पुलिसकर्मियों ने छलेसर चौकी पहुंचकर जान बचाई. इस घटना के बाद एआरटीओ शिव कुमार मिश्र ने एत्मादपुर थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
एसीपी ने घटना को लेकर क्या बताया?
एआरटीओ की शिकायत के बाद थाना एत्मादपुर पुलिस ने रवि, अनिल, जयप्रकाश और अजित नाम के आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में जुट गई है. एसीपी एत्मादपुर सुकन्या शर्मा ने बताया कि प्रवर्तन अधिकारी अपनी टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान एक कार में सवार कुछ लोगों ने चेकिंग का विरोध किया और टीम पर जानलेवा हमला कर दिया. तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
अरविंद शर्मा