UP: अवैध संबंध के शक में पति ने चाकू गोदकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, सोशल मीडिया पर दी प्रेमी को मारने की धमकी

बिजनौर के अगरी गांव में प्रेम विवाह के बाद एक दुखद मोड़ आया, जब गौरव नाम के युवक ने अपनी पत्नी दिव्यांशी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि गौरव को पत्नी पर अवैध संबंधों का शक था, जिसके चलते विवाद हुआ और हत्या तक बात पहुंची.

Advertisement
पति ने चाकू गोदकर पत्नी को उतारा मौत के घाट पति ने चाकू गोदकर पत्नी को उतारा मौत के घाट

संजीव शर्मा

  • बिजनौर ,
  • 21 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

बिजनौर के ग्राम अगरी में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. आरोपी गौरव ने तीन साल पहले दिव्यांशी से लव मैरिज की थी और शादी के बाद से दोनों नोएडा में रहने लगे थे. 

शादी के कुछ समय बाद से ही गौरव को अपनी पत्नी पर शक होने लगा था कि उसके अपने गांव के एक युवक से अवैध संबंध हैं. इस शक ने उनके रिश्ते में दरार डाल दी और दोनों के बीच लगातार विवाद होने लगा. बीते बुधवार, गौरव अपनी पत्नी दिव्यांशी को नोएडा से ससुराल, अगरी, लाया और रात में किसी बात पर गुस्सा आकर उसने दिव्यांशी की चाकू से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.

Advertisement

चाकू के गोदकर पत्नी की हत्या 

हत्या के बाद गौरव ने अपने और दिव्यांशी के साथ की फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वह अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता था, लेकिन उसने उसे धोखा दिया. साथ ही उसने लिखा, 'मैंने उसके लिए सब कुछ किया, उसके पैर तक पड़े, लेकिन वह नहीं मानी, इसलिए मुझे उसे मारना पड़ा'

इसके बाद, गौरव ने सोशल मीडिया पर पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए अपनी पत्नी के प्रेमी को भी मारने का ऐलान किया. उसने कहा, 'जब तक मैं उसे मार नहीं दूंगा, पुलिस मुझे नहीं पकड़ पाएगी, जिस दिन मैं उसे मार दूंगा, खुद पुलिस के पास आ जाऊंगा'.

पत्नी की हत्या के बाद पति फरार

इस पोस्ट के बाद दिव्यांशी के परिजन और जिस युवक को गौरव ने धमकी दी थी, दोनों परिवार डर के साए में जी रहे हैं. उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. इस बीच, पुलिस ने आरोपी गौरव की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की हैं और गांव में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.

Advertisement

पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए बनाई टीमें

सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि हत्या के आरोपी की तलाश तेजी से की जा रही है. दिव्यांशी के ससुराल और पड़ोसी युवक के घर के पास पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement