भैंस और कुत्ते के बाद अब बकरी खोज रही UP पुलिस, टीमें दे रहीं दबिश

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक महिला की बकरियां चोरी हो गईं. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस का कहना है कि बकरियों की तलाश की जा रही है. जल्द बकरियां बरामद कर चोर को पकड़ लिया जाएगा.

Advertisement
बकरी खोज रही UP पुलिस. (Representational image) बकरी खोज रही UP पुलिस. (Representational image)

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांंदा,
  • 02 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

अक्सर UP पुलिस सुर्खियों में रहती है. भैंस, कुत्ते और गाय खोजने के बाद अब यूपी पुलिस बकरी की तलाश कर रही है. पुलिस की टीमें करीब 2 दर्जन बकरियों को खोजने में जुटीं हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द बकरियों को खोजकर उनके मालिक को सौंप दिया जाएगा. एक महिला के घर से उसकी बकरियां एक व्यक्ति गाड़ी में भर ले गया है. SHO की निगरानी में पुलिस बकरियों को खोजने में जुटी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला बांदा के जसपुरा थाना इलाके का है. यहां सिकहुला गांव की रहने वाली फुलरानी ने पुलिस से शिकायत में कहा कि 1 सितंबर की रात 2 बजे एक व्यक्ति मेरी 22 बकरियां चार पहिया गाड़ी से चोरी कर ले गया है. महिला के मुताबिक, वह जब सो रही थी, उसी दौरान बकरियों की आवाज सुनकर नींद खुल गई. इसके बाद बाहर आकर देखा तो एक व्यक्ति बकरियों को चार पहिया गाड़ी से ले जा रहा था.

पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच

बकरियां चोरी होने पर महिला ने शोर मचाया तो पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक चोर भाग गया था. महिला ने थाने में शिकायत कर पुलिस से बकरियों को खोजने की गुहार लगाई है. फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर बकरियों की खोजबीन शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि जल्द बकरियों को खोजकर महिला को सौंप दिया जाएगा.

Advertisement

मामले को लेकर क्या बोली पुलिस?

SHO जसपुरा राकेश कुमार सरोज ने बताया कि एक महिला ने अपने घर से बकरियों के चोरी होने की शिकायत की है. तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए एफआईआर दर्ज कर ली गई है. खोजबीन के लिए टीम लगाई है. जल्द ही बरामद करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पहले भैंस, कुत्ते हो चुके हैं चोरी

इससे पहले यूपी के शाहजहांपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष की भैंस चोरी का मामला सामने आया था. सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए भैंस चोरों का वीडियो भी वायरल हुआ था. पुलिस ने केस दर्ज कर भैंस की तलाश की थी. उत्तर प्रदेश में पूर्व मंत्री आजम खान के सत्ता में रहते उनकी भैंस खोजने के लिए पुलिस लगी थी. इसके बाद मेरठ में कमिश्नर के कुत्ते को खोजने के लिए पुलिस ने दिन रात एक कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement