जेल से छूटते ही निकाला जुलूस, पाकिस्तान जिंदाबाद के लगे नारे... पुलिस ने 3 को किया अरेस्ट, चौकी इंचार्ज सस्पेंड

यूपी के वाराणसी में जेल से रिहा हुए एक आरोपी ने विजय जुलूस निकाला तो उसके समर्थकों ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए. वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया, वहीं लापरवाही बरतने पर संबंधित चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया. इस मामले में पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Advertisement
जेल से छूटने के बाद निकाला जुलूस. (Video Grab) जेल से छूटने के बाद निकाला जुलूस. (Video Grab)

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी,
  • 08 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:40 AM IST

यूपी के वाराणसी में जेल से रिहा हुए एक आरोपी ने जुलूस निकाला. इस दौरान 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगे. वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई और आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज को भी निलंबित कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार, यह मामला वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र के तेलियाबाग इलाके का है. यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें जेल से रिहा हुआ आरोपी आबिद शेख जुलूस निकालते हुए दिखाई दिया. इस जुलूस के दौरान उसके समर्थकों ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए. यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, वैसे ही पुलिस ने फौरन एक्शन लिया और आरोपी आबिद समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Advertisement

आबिद शेख कुछ दिनों पहले ही लूट, मारपीट और एससी/एसटी एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में जेल गया था. कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उसे वाराणसी की चौकाघाट जिला जेल से रिहा किया गया. जेल से छूटने के बाद उसने अपने समर्थकों के साथ जुलूस निकाला. वीडियो में आबिद अपनी कार के सनरूफ से बाहर निकलकर फूलों की माला पहने हुए नजर आ रहा है और पीछे से नारेबाजी हो रही है- 'भाई अपना छूट गया, जेल का ताला टूट गया... पाकिस्तान जिंदाबाद…'

यह भी पढ़ें: गिरफ्तारी से बचने के लिए 5वें फ्लोर पर चढ़ा अपराधी, कूदने की धमकी देने के बाद करने लगा लाइव स्ट्रीमिंग

इस मामले में वाराणसी के डीसीपी काशी क्षेत्र गौरव बंसवाल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित तेलियाबाग चौकी प्रभारी शिवम श्रीवास्तव को सस्पेंड कर दिया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह एक अनाधिकृत जुलूस था, जिसमें आपत्तिजनक और राष्ट्रविरोधी नारेबाजी की गई, जो कानून व्यवस्था के खिलाफ है.

Advertisement

डीसीपी ने बताया कि आरोपी आबिद खान और उसके साथियों के खिलाफ चेतगंज थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. तीन लोगों को पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी की पहचान की जा रही है और उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा गया कि बिना अनुमति के सड़क पर जुलूस निकाला गया और आपत्तिजनक नारेबाजी हुई. आरोपी आबिद और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य की तलाश जारी है, साथ ही लापरवाही बरतने वाले चौकी इंचार्ज को सस्पेंड किया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement