सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट कर भावनाएं भड़काने का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

झांसी में एक युवक ने सोशल मीडिया पोस्ट डाला. आरोप है कि वह धार्मिक भावनाएं भड़काने का काम किया है. आरोपी ने अपने दोस्त के अकाउंट से सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

अमित श्रीवास्तव

  • झांसी,
  • 15 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:01 AM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी में भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने दोस्त के सोशल मीडिया अकाउंट से दूसरे धर्म के लोगों की भावनाएं भड़काने की कोशिश की. पुलिस एफआईआर दर्ज करके आगे की कार्रवाई कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, मामला झांसी के बबीना क्षेत्र का है. यहां अदनान नाम के युवक ने अपने दोस्त दानिश के सोशल मीडिया अकाउंट से हिंदू धर्म के खिलाफ एक पोस्ट शेयर किया था. पोस्ट में उसने हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाया.  साथ ही इस्लाम धर्म स्वीकार करने की अपील की थी.

Advertisement

पुलिस ने मामले में तुरंत लिया संज्ञान

इसके बाद बबीना के रहने वाले अनिकेत यादव ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई. उसने पुलिस को बताया कि आरोपी अदनान ने व्हाट्सएप पर धर्म परिवर्तन करने और हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है. पुलिस ने इस मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज की. पुलिस ने साइबर सेल की मदद से जांच को आगे बढ़ाया है.

आरोपी ने फर्जी नाम से किया पोस्ट

पुलिस ने बताया कि आरोपी अदनान भेल (BHEL) का रहने वाला है. उसने दानिश की फोटो लगाकर फर्जी नाम से सोशल मीडिया में पोस्ट किया था. दानिश मोहम्मद आजाद का बेटा है. इससे पहले भी आरोपी अदनान दानिश के नाम से सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट शेयर कर चुका है. इस मामले में दानिश के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज है.  फिलहाल, पुलिस ने आरोपी अदनान को गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग होने के कारण उसे बाल अपचारी माना गया और किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement