UP: डेढ़ साल बाद खुला पत्नी की पहली शादी का राज, नाराज पति ने खेला 'खूनी खेल'

यूपी के देवरिया में पुलिस ने पत्नी और बेटी की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है. करीब 41 दिन पहले उसने दोनों की हत्या की थी और फरार चल रहा था. गिरफ्तारी के बाद उसने खुलासा किया कि उसकी पत्नी की उससे पहले भी एक शादी हुई थी. इस बात का खुलासा उसकी शादी के डेढ़ साल बाद हुआ. तब से दोनों के बीच विवाद था. इसी दौरान युवक ने यह खौफनाक कदम उठाया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

राम प्रताप सिंह

  • देवरिया,
  • 18 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक खौफनाक खूनी खेल का खुलासा हुआ है. बताया जाता है कि एक सनकी युवक को जब पत्नी की पहली शादी के बारे में जानकारी मिली, तो उसने पत्नी और सात माह की बेटी की जान ले ली. उसने पहले बच्ची की हत्या की, फिर दो दिन बाद पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला. यह घटना 5 फरवरी की है. महिला का शव गेहूं के खेत से बरामद हुआ था. उसके बाद से आरोपी फरार था. घटना के करीब 40 दिन बाद जब आरोपी पति की गिरफ्तारी हुई, तो उसने हत्या के पीछे कारणों का खुलासा किया.

Advertisement

बताया जाता है कि 5 फरवरी को थाना लार क्षेत्र के ग्राम चुरिया के प्राथमिक स्कूल के पास गेंहू के खेत में एक महिला की लाश बरामद हुई थी. मौके पर एडिशनल एसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी, सीओ दीपक शुक्ला व फरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड टीम पहुंची थी. मृतका की पहचान रिंकू यादव  पत्नी राजू यादव के रूप में हुई थी. 

शादी के डेढ़ साल बाद पत्नी की पहली शादी का पता चला
उस वक्त पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मृत महिला के पिता बेचन यादव की तहरीर पर पति राजू यादव के विरुद्ध केस दर्ज किया और जांच शुरू की. जांच के दौरान पूरे मामले का खुलासा हुआ. पता चला कि 
चुरिया निवासी राजू यादव की शादी बलिया जिले में लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व रिंकू यादव नाम की युवती से हुई थी. सब कुछ ठीक चल रहा था. उसकी सात माह की बेटी भी थी. 

Advertisement

पत्नी की पहली शादी से है 12 साल की बेटी
इसी दौरान पति राजू यादव को पता चला कि उसकी पत्नी की पहले ही शादी हो चुकी है. उसके साथ रिंकू की दूसरी शादी है और पहली शादी से उसकी 12 साल की बच्ची भी है. पुलिस के मुताबिक महिला का पहले पति से रिश्ते खराब हो गए थे. इसके बाद तलाक हुआ था. गांव पंचायत में पहले पति ने चार लाख रुपया दिया था, जो उसकी बेटी के खाते में जमा हो गया और यह अपने ननिहाल में ही रहती है.

राजू अपनी बेटी के नाम से पैसा जमा करवाने का दे रहा था दबाव
वहीं रिंकू की दूसरी शादी उसके पिता ने राजू यादव से कर दी थी. लगभग डेढ़ वर्ष बाद जब राजू को इसकी भनक लगी, तो वह आये दिन अपनी पत्नी से झगड़ा करने लगा.साथ ही दबाव बनाने लगा कि उसकी बच्ची जो सात माह की है. उसके नाम से भी बैंक में अपने पिता से कहकर पैसा जमा करवाओ. इसी को लेकर आये दिन झगड़ा होता था.  इस विवाद में ही एक दिन राजू ने बेटी व पत्नी दोनों की हत्या कर दी.

थाना प्रभारी लार कपिलदेव चौधरी ने बताया कि राजू की पत्नी की पहले शादी हो चुकी थी और उसकी एक बेटी भी है. राजू को जब जानकारी हुई तो वह चाहता था कि उसकी सात माह की बेटी के नाम से भी पत्नी रिंकू पैसा जमा कराए. जैसा की उसके पहले पति से हुई बेटी के नाम से जमा है.

Advertisement

पत्नी को मारने से दो दिन पहले की थी बेटी की हत्या 
थाना प्रभारी ने बताया कि शव मिलने के तीन दिन पूर्व उसकी पत्नी बच्ची को लेकर लार बाजार इलाज के लिए गयी थी. वापस देर से घर लौटी तो विवाद हुआ. पहले तो उसने गुस्से में बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी. फिर शव को नदी में फेंक दिया. अगले दिन पत्नी को लाठी से पीट-पीटकर और गला दबाकर हत्या कर दी.

हत्या के बाद 24 घंटे घर में ही रखा बेटी का शव
पत्नी की हत्या के बाद 24 घण्टे शव को घर में ही रखा. बाद में लाश को बोरे में भरकर गांव के प्राथमिक स्कूल के पास गेहूं के खेत में फेंक दिया था. पुलिस के मुताबिक वारदात के दिन से ही आरोपी राजू फरार चल रहा था. 41 दिन बाद मुखबिर की सूचना पर लार के खेमादेई तिराहे के पास से अभियुक्त राजू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement