बाराबंकी में चलती बस पर गिरा पेड़, 5 मौतें, अंदर फंसी महिला बोली- जिंदगी का सवाल है, आप वीडियो बना रहे हैं...

बाराबंकी जिले में बारिश के बीच यात्रियों से भरी रोडवेज बस पर एक भारी-भरकम पेड़ गिर गया. इस हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए.

Advertisement
बाराबंकी में बस के ऊपर गिरा पेड़ (Photo- Screengrab) बाराबंकी में बस के ऊपर गिरा पेड़ (Photo- Screengrab)

सैयद रेहान मुस्तफ़ा

  • बाराबंकी ,
  • 08 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में मूसलाधार बारिश के बीच बड़ा हादसा हो गया, जहां यात्रियों से भरी रोडवेज बस पर एक भारी-भरकम पेड़ गिर गया. इस हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. पेड़ गिरने की घटना के बाद रास्ते में लंबा जाम लग गया. पुलिस-प्रशासन ने मौके पर जाकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और रूट क्लियर कराया. 

Advertisement

इस दौरान बस में फंसी एक महिला यात्री का लोग वीडियो बनाने लगे. इसपर उसने कहा- 'यहां जिंदगी मौत का सवाल है और आप वीडियो बना रहे हैं, अगर आकर पेड़ की डाल हटवाने में मदद करते तो हम लोग बाहर निकल आते.' जिसके बाद वीडियो शूट कर रहे लड़के को भीड़ ने वहां से हटा दिया. 

जानकारी के मुताबिक, बाराबंकी–हैदरगढ़ मार्ग पर हरख राजा बाजार के पास यह हादसा हुआ है. यहां यात्रियों से भरी एक बस गुजर रही थी, तभी उस पर पेड़ गिर गया. इसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. लोग जान बचाने के लिए बस की खिड़की से कूदते नजर आए. आनन-फानन में घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सीएमओ ने फिलहाल पांच मौतों की पुष्टि कर दी है. 

इस भीषण हादसे में चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हुई है. आधा दर्जन के करीब लोग घायल हुए हैं. फंसे लोगों को पेड़ काटकर बाहर निकाला गया. बारिश के बीच हुए हादसे के कारण राहत व बचाव कार्य में देर लगी. 

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि बस बाराबंकी से हैदरगढ़ जा रही थी. हादसे में चालक समेत पांच लोगों की जान चली गई. इनमें महिला टीचर भी शामिल हैं, जो ट्रेनिंग पर छुट्टी के बावजूद BO के आदेश पर स्कूल जा रही थीं. पेड़ गिरने की घटना में कई बस यात्री घायल हुए हैं. उनका उपचार अस्पताल में चल रहा है. यातायात सामान्य है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement