मेरठ: युवक को सांप ने 10 बार डसा, मौत के बाद भी लाश के नीचे बैठा रहा; देखें Video

परिजन जब सुबह जगाने पहुंचे, तो देखा कि अमित के शरीर में कोई हलचल नहीं थी. शव को हिलाने पर उसके नीचे सांप दिखाई दिया, जिससे घर में कोहराम मच गया. इसके बाद सपेरे को बुलाकर सांप को पकड़ा गया.

Advertisement
सांप ने युवक को 10 बार डसा. सांप ने युवक को 10 बार डसा.

उस्मान चौधरी

  • मेरठ ,
  • 14 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

मेरठ के एक गांव में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. यहां 25 साल के युवक की सांप के डसने से दर्दनाक मौत हो गई. हैरानी की बात यह है कि सांप ने उसे एक-दो बार नहीं, बल्कि पूरे 10 बार डसा और रातभर उसके शव के नीचे ही बैठा रहा.

परिजन जब सुबह उसे जगाने पहुंचे, तो देखा कि अमित के शरीर में कोई हलचल नहीं थी. शव को हिलाने पर उसके नीचे सांप दिखाई दिया, जिससे घर में कोहराम मच गया. इसके बाद सपेरे को बुलाकर सांप को पकड़ा गया. अमित को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

बहसूमा थाना इलाके के अकबरपुर सादात गांव का निवासी अमित मजदूरी (25) करता था. शनिवार रात को वह रोज की तरह काम से लौटा, खाना खाया और सो गया. सुबह तक वह सांप के जहर के कारण दम तोड़ चुका था. पोस्टमॉर्टम में उसके शरीर पर सांप के काटने के 10 निशान पाए गए. 

अमित अपने चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था और उसके 3 छोटे बच्चे हैं. इस घटना से गांव में शोक की लहर छा गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

थाना प्रभारी ने बताया, "अस्पताल से सूचना मिलने के बाद पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. परिजनों ने किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं कराई है."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement