बांदा के जंगल में मिला महिला का अधजला शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

बांदा के जंगल में शनिवार की सुबह एक अज्ञात महिला का अधजला शव मिला है. पुलिस की टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस ने बताया कि महिला का शव 85 प्रतिशत तक जला हुआ था. फिलहाल इस महिला की पहचान की जा रही है.

Advertisement
महिला की शिनाख्त करने में जुटी पुलिस. महिला की शिनाख्त करने में जुटी पुलिस.

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 04 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में केन नदी इलाके के जंगल में एक अज्ञात महिला का अधजला शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने प्रथम दृष्ट्या में इसे हत्या का मामला बताया है. महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. फिलहाल पुलिस मृतका की शिनाख्त करने में जुटी हुई है.

मामला शहर कोतवाली के कनवारा गांव के जंगलों का है. यहां ग्रामीणों को शनिवार की सुबह एक अधजली लाश जंगल में पड़ी मिली. लाश को देखते ही गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस के मुताबिक, महिला 85 प्रतिशत जली हुई थी. आशंका है कि उसकी हत्या करके जलाने की कोशिश की गई है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है. आसपास के इलाकों से लापता लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है. हो सकता है किसी थाने में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई हो. 

वहीं, ASP बांदा लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि शनिवार की सुबह 10 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि कनवारा गांव में एक महिला का अधजला शव मिला है. पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंची और महिला के बारे में पता लगाना शुरू कर दिया है. जल्द ही महिला की पहचान कर ली जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement