संभल: प्रचंड गर्मी के बीच आग जलाकर तपस्या कर रहे 'पागल बाबा' की मौत, SDM ने दी थी इजाजत

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक 70 वर्षीय साधु, जो भीषण गर्मी में तपस्या कर रहे थे उनकी मौत हो गई है. 70 वर्षीय साधु तीन दिन के लिए तपस्या पर बैठे थे और रविवार को अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल ले जाने से पहले ही उनकी मौत हो गई.

Advertisement
आग जलाकर भीषण गर्मी में तपस्या कर रहे थे साधु आग जलाकर भीषण गर्मी में तपस्या कर रहे थे साधु

अभिनव माथुर

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:36 AM IST

उत्तर प्रदेश के संभल में प्रचंड गर्मी के बीच तपस्या कर रहे एक 70 वर्षीय साधु की मौत हो गई है. भीषण गर्मी के बीच यह साधु एक अनुष्ठान के तहत आग जलाकर तीन दिनों के लिए ध्यान कर रहे थे. जिले के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को उनकी तबियत अचानक से बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई.

Advertisement

पीटीआई के मुताबिक, अमेठी के रहने वाले कमलीवाले पागल बाबा कैला देवी थाना क्षेत्र के बेनीपुर में पंचाग्नि तपस्या कर रहे थे. यह 'तपस्या' 23 मई से 27 मई तक होनी थी, जिसके लिए उन्होंने प्रशासन, संभल के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट विनय कुमार मिश्रा से मंजूरी ली थी.

गर्मी की वजह से हुई मौत!

मिश्रा ने बताया कि रविवार को साधु की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें जिला अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. स्थानीय निवासियों के अनुसार, वह भीषण गर्मी के बावजूद अपने चारों ओर अलाव जलाकर तपस्या कर रहे थे और संभवत: गर्मी के कारण उनकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: तैयारी या तपस्या? ब्रह्म मुहूर्त में उठना, साढ़े चार घंटे की नींद... X पर JEE एस्प‍िरेंट का ये टाइमटेबल देख‍िए

Advertisement

उनके अनुयायियों ने कहा कि वह विश्व शांति और नशीली दवाओं की लत से मुक्ति के लिए समर्पित थे. संभल जिला प्रशासन ने कहा कि उन्होंने विभिन्न स्थानों पर 23 बार इसी तरह की 'तपस्या' की थी. मिश्रा ने बताया कि साधु के परिजनों को उनकी मौत की सूचना दे दी गई है.

उठ रहे हैं सवाल

लोग यह भी सवाल उठा रहे हैं कि कमलीवाले पागल बाबा को इस प्रचंड गर्मी में प्रशासन ने आग जलाकर तपस्या करने की अनुमति कैसे दी और अनुमति देने के बाद वहां चिकित्सा के इंतजाम क्यों नहीं किए गए. उनके सेवादारों ने भी प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रति गहरी नाराजगी जताई है.

यह भी पढ़ें: तपस्या, राधिका और रूबी... गुरुग्राम की ट्रांसजेंडर्स के लिए खत्म क्यों नहीं होती रात?

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement