ग्रेटर नोएडा में 10वीं मंजिल की बालकनी से गिरकर 15 वर्षीय लड़के की मौत

ग्रेटर नोएडा में एक रिहायशी सोसायटी की 10वीं मंजिल की बालकनी से गिरकर 15 वर्षीय लड़के की मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार को बिसरख इलाके की पंचशील हिनिश सोसायटी में हुई. उन्होंने बताया कि लड़के की पहचान अभि कुमार के रूप में हुई है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

aajtak.in

  • ग्रेटर नोएडा,
  • 09 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:01 PM IST

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक रिहायशी सोसायटी की 10वीं मंजिल की बालकनी से गिरकर 15 वर्षीय लड़के की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और हर पहलू से जांच की जा रही है.

Advertisement

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार को बिसरख इलाके की पंचशील हिनिश सोसायटी में हुई. उन्होंने बताया कि लड़के की पहचान अभि कुमार के रूप में हुई है. 10वीं मंजिल की बालकनी से गिरकर अभि की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हर पहलू से जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- IAS कपल की बेटी, LLB की पढ़ाई, 10वीं मंजिल से छलांग... सामने आई लिपि रस्तोगी के जान देने की वजह

नोएडा में छात्र ने कर ली आत्महत्या

बता दें कि कुछ महीने पहले ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक छात्र बहुमंजिला इमारत की 22वीं मंजिल से कूद गया था. इससे उसकी मौत हो गई थी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया जा रहा था कि छात्र 19 साल अद्विक मिश्रा 12वीं का छात्र था.

Advertisement

परीक्षा की वजह से तनाव में था छात्र

पुलिस की शुरुआती जांच और पूछताछ में ये बात सामने आई थी कि छात्र परीक्षा की वजह से तनाव में था. मृतक के माता-पिता का कहना था कि बताया कि बेटा एग्जाम देकर घर आया. इसके बाद वो 22वें फ्लोर की छत पर जाकर बैठ गया. फिर उसने खौफनाक कदम उठा लिया. वो इससे पहले ट्वेल्थ में फेल हो चुका था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement