उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक रिहायशी सोसायटी की 10वीं मंजिल की बालकनी से गिरकर 15 वर्षीय लड़के की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और हर पहलू से जांच की जा रही है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार को बिसरख इलाके की पंचशील हिनिश सोसायटी में हुई. उन्होंने बताया कि लड़के की पहचान अभि कुमार के रूप में हुई है. 10वीं मंजिल की बालकनी से गिरकर अभि की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हर पहलू से जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- IAS कपल की बेटी, LLB की पढ़ाई, 10वीं मंजिल से छलांग... सामने आई लिपि रस्तोगी के जान देने की वजह
नोएडा में छात्र ने कर ली आत्महत्या
बता दें कि कुछ महीने पहले ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक छात्र बहुमंजिला इमारत की 22वीं मंजिल से कूद गया था. इससे उसकी मौत हो गई थी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया जा रहा था कि छात्र 19 साल अद्विक मिश्रा 12वीं का छात्र था.
परीक्षा की वजह से तनाव में था छात्र
पुलिस की शुरुआती जांच और पूछताछ में ये बात सामने आई थी कि छात्र परीक्षा की वजह से तनाव में था. मृतक के माता-पिता का कहना था कि बताया कि बेटा एग्जाम देकर घर आया. इसके बाद वो 22वें फ्लोर की छत पर जाकर बैठ गया. फिर उसने खौफनाक कदम उठा लिया. वो इससे पहले ट्वेल्थ में फेल हो चुका था.
aajtak.in