Sitapur: 12 साल के लड़के का किडनैप कर हत्या, शव नहर में फेंका, तीन आरोपी गिरफ्तार

सीतापुर जिले में किडनैप हुए 12 वर्षीय लड़के की हत्या कर शव को बदमाशों ने लखीमपुर खीरी जिले में शारदा नहर में फेंक दिया. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि गोताखोरों और स्थानीय पुलिस द्वारा शव को नहर से तलाशा जा रहा है.

Advertisement
12 साल के लड़के को किडनैप के बाद मार डाला  (प्रतीकात्मक तस्वीर) 12 साल के लड़के को किडनैप के बाद मार डाला (प्रतीकात्मक तस्वीर)

aajtak.in

  • सीतापुर ,
  • 05 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में किडनैप हुए 12 वर्षीय लड़के की हत्या कर शव को लखीमपुर खीरी जिले में शारदा नहर में फेंक दिया. मृतक बच्चे के परिवार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर थाने में हंगामा किया और सकरन-सीतापुर के रास्ते पर जाम लगा दिया. पुलिस ने मामले में सभी चार आरोपियों को पकड़ लिया है और पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया. 

Advertisement

अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि जिले के सकरन थाना क्षेत्र के सिरकिदा गांव का रहने वाला 12 साल का शिवांश लापता हो गया था. तीन सितंबर को शिवांश के चाचा शुभम मिश्रा ने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी और गांव के दो लोगों पर शक जताया था. गुरुवार को  लड़के की हत्या की खबर मिली. 

17 साल के लड़के को किडनैप पर हत्या की

जांच के बाद पुलिस ने सिरकिडा गांव के रिंकू मिश्रा (22) अंकुर त्रिवेदी (25) लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के पुनीत शुक्ला (20) और लखीमपुर खीरी जिले के गुलरिया गांव के 12 वर्षीय किशोर को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान संदिग्धों ने शिवांश का फिरौती के लिए अपहरण करने और पैसा ना मिलने पर उसकी हत्या कर शव को शारदा नहर में फेंकने की बात स्वीकार की है. 

Advertisement

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार 

अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि अपहरण में इस्तेमाल की गई कार बरामद कर ली गई है. स्थानीय गोताखोरों और पुलिस की मदद से शव को तलाशा जा रहा है. बच्चे की हत्या की खबर मिलते ही परिजनों में मातम पसर गया. साथ ही मृतके परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में हंगामा किया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement