लखनऊ: रेस्टोरेंट की लिफ्ट में तीन घंटे तक फंसे रहे 10 लोग, रात 3 बजे किया गया रेस्क्यू

लखनऊ के इंदिरानगर स्थित एक रेस्टोरेंट में लिफ्ट खराब हो जाने से नौ स्टाफ और एक ग्राहक करीब तीन घंटे तक फंसे रहे. घटना देर रात की है जब लिफ्ट बेसमेंट में जाकर बंद हो गई. दमकल विभाग की टीम ने रात तीन बजे सभी को सुरक्षित बाहर निकाला. गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई, लेकिन लापरवाही पर सवाल जरूर उठे हैं.

Advertisement
रेस्टोरेंट की लिफ्ट में फंसे कई लोग (Photo: AI-generated) रेस्टोरेंट की लिफ्ट में फंसे कई लोग (Photo: AI-generated)

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 31 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर इलाके में मंगलवार आधी रात को एक रेस्टोरेंट की लिफ्ट में तकनीकी खराबी के चलते दस लोग करीब तीन घंटे तक फंसे रहे. इस घटना ने एक बार फिर से शहर में कॉमर्शियल बिल्डिंग्स की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. फंसे लोगों में नौ रेस्टोरेंट कर्मचारी और एक ग्राहक शामिल था. घटना के वक्त सभी लोग लिफ्ट से बेसमेंट की ओर जा रहे थे.

Advertisement

अचानक बंद हो गई थी लिफ्ट

जानकारी के अनुसार, लिफ्ट जब दूसरे माले से बेसमेंट पहुंची तो अचानक बंद हो गई और इसके दरवाजे नहीं खुले. अंदर फंसे लोगों ने पहले खुद बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन जब कामयाबी नहीं मिली, तो स्टाफ ने तुरंत आपातकालीन सेवाओं को कॉल किया.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक सूचना मिलते ही दमकल विभाग की एक रेस्क्यू टीम मौके पर भेजी गई. मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) अंकुश मित्तल ने बताया कि रेस्क्यू वैन में जरूरी उपकरणों के साथ एक टीम भेजी गई थी. दमकल कर्मियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद रात तीन बजे लिफ्ट का दरवाजा खोलकर सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला.

मामले की जांच शुरू

गनीमत यह रही कि इस दौरान किसी के घायल होने की खबर नहीं है. सभी लोग मानसिक रूप से जरूर परेशान थे, लेकिन उन्हें तुरंत प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई गई.

Advertisement

सीएफओ अंकुश मित्तल ने बताया कि इस मामले में कोई पुलिस कार्रवाई नहीं हुई है, लेकिन पूरे मामले की जांच की जा रही है. साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि क्या लिफ्ट की समय-समय पर मेंटेनेंस की जाती थी या नहीं. स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रेस्टोरेंट में सुरक्षा मानकों का ठीक से पालन नहीं किया जा रहा था. घटना के समय पूरे परिसर में हड़कंप मच गया था.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement