Vicky Kaushal और Katrina Kaif की Wedding इस हफ्ते Rajasthan में होने वाली हैं. Wedding को लेकर लगातार नए Updates सामने आ रहे हैं. अब Vicky Kaushal और Katrina Kaif की Wedding का Food Menu भी सामने आ गया है. इसके साथ ही Vicky की Entry को लेकर भी Updates सामने आई है. विक्की कौशल पंजाबी परिवार से हैं और उन्हें खाने का शौक भी बहुत है. ऐसे में माना जा रहा है कि शादी में एक्सॉटिक डिशेज के साथ-साथ छोले भठूर और बटर चिकेन जैसा बढ़िया देसी पंजाबी खाना भी होगा. देखिए ये वीडियो.