Social Media पर एक Video खूब Viral हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक युवक सेना में भर्ती होने के लिए रात को नोएडा की सड़कों पर दौड़ की प्रैक्टिस कर रहा है. उत्तराखंड मूल के फिल्मकार विनोद कापड़ी ने इसका वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने 19 साल के इस युवक को कार से घर छोड़ने का ऑफर भी दिया. लेकिन युवक ने उनसे लिफ्ट लेने से इनकार कर दिया. पूछने पर उसने बताया कि काम की वजह से वो प्रैक्टिस के लिए समय नहीं निकाल पाता और इसीलिए रोज अपने काम के बाद दौड़कर घर जाता है. आप भी देखिए ये वीडियो.