दुनिया के 10 खतरनाक सबसे खतरनाक एयरपोर्ट में भारत का भी एक एयरपोर्ट शामिल है. हालांकि, सेंट हेलेना के मिड अटलैंटिक आईलैंड पर बने हवाई अड्डे को दुनिया का सबसे बेकार एयरपोर्ट कहा जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि क्लिफसाइड रनवे पर हवाओं का रुख एयरपोर्ट की लैंडिंग का खतरनाक बनाता है. यह एयरपोर्ट तैयार है और काम कर रहा है. लेकिन एयरपोर्ट के C कैटेगरी में होने की वजह से यहां प्लेन लैंड करने वाले पायलट को खास ट्रेनिंग लेनी पड़ती है. क्या आप जानते हैं दुनिया में ऐसे और भी कई एयरपोर्ट हैं जहां विमान लैंड कराना जान जोखिम में डालने से कम नहीं है इस वीडियो में हम आपको बताएंगे दुनिया के 10 ऐसे airport जो हैं सबसे खतरनाक.