आज का दौर डिजिटल है और हम रोज डिजिटली ही कार्य कर रहे होते हैं. इन्हीं में शामिल है अपने डॉक्यूमेंट डिजिटली सेव करना, गूगल ड्राइव भी डिजिटल प्लेटफॉर्म में से एक है जहां हम फाइल्स डिजिटली सेव कर सकते हैं. लेकिन अक्सर हमसे कई डॉक्यूमेंट गलती से गूगल ड्राइव में डिलीट हो जाते हैं. कहने का मतलब कि कोई ज़रूरी फ़ाइल है, पर दब गया डिलीट बटन और आप सर पकड़ कर बैठ गए कि अब क्या करें. तो अब चिंता करने की बात नहीं है क्योंकि गूगल ड्राइव से डिलीट हो गई फाइल हम चुटकियों में वापस पा सकते हैं. देखें इस वीडियो में कैसे रिकवर करें डिलीटेड फाइल.