जब बुजुर्ग महिला को 17 साल के लड़के से हुआ प्यार, तुरंत कर ली शादी

एक कपल जिनके बीच 53 साल का एज गैप है, सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं. लोग उन्हें एज गैप के कारण ट्रोल करते हैं. हालांकि, कपल इससे बेपरवाह अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं.

Advertisement
Gary & Almeda (instagram.com/garyandalmeda) Gary & Almeda (instagram.com/garyandalmeda)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 04 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST
  • अधिक एज गैप के कारण सुर्खियों में है कपल
  • कपल फैन्स के लिए वीडियो भी बनाता है

Couple 53 Years Age Gap: अमेरिका में रहने वाले एक कपल के बीच 53 साल का एज गैप है. 24 साल के गैरी (Gary) और 77 साल की अल्मेडा (Almeda) ने 2015 में शादी की थी. हालांकि, इस रिश्ते को लेकर लोग उन्हें ट्रोल करते रहते हैं लेकिन कपल को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. गैरी और अल्मेडा कहते हैं कि उन्हें अपनी रिलेशनशिप को लेकर कोई पछतावा नहीं है, क्योंकि हमारी लाइफ काफी अच्छे से चल रही है. आइए जानते हैं इस कपल की स्टोरी.. 

Advertisement

'मिरर' की रिपोर्ट के मुताबिक, ये जोड़ी पहली बार 2015 में अल्मेडा के बेटे रॉबर्ट के अंतिम संस्कार में मिली थी. गैरी की उम्र उस समय 17 वर्ष की थी, जबकि अल्मेडा 71 साल की थीं. इस पहली मुलाकात के बाद से गैरी और अल्मेडा के बीच बात होने लगी. दोनों के बीच दोस्ती हो गई और 15 दिन बाद ही ये जोड़ी शादी के बंधन में बंध गई. 

कपल के बीच 53 साल का एज गैप 

बता दें कि इस कपल के बीच एज गैप काफी ज्यादा है. इस वक्त जहां गैरी की उम्र 24 साल है, वहीं अल्मेडा 77 साल की हैं. वो कहते हैं कि उनकी शादी आसान नहीं रही. उन्होंने उन लोगों को छोड़ दिया जो उनके रिश्ते का समर्थन नहीं करते. पिछले अक्टूबर में उन्होंने अपनी शादी की छठी सालगिरह मनाई. 

Advertisement

कैसी है शादीशुदा जिंदगी?

इस बारे में गैरी का कहना है कि उनकी शादीशुदा जिंदगी शानदार है और उनके बीच अच्छी केमिस्ट्री है. अल्मेडा के बारे में गैरी कहते हैं- "वह मेरी जीवन साथी है." अल्मेडा भी गैरी से शादी कर खुश हैं. वो कहती हैं कि हमें जीवन में वो करना चाहिए जो आपको खुश रख सके. 

अपनी शादी को लेकर 24 साल के गैरी कहते हैं- 'हमने एक अच्छी और टिकने वाली शादी की है.' हालांकि, कपल के परिवार और दोस्तों में कई लोगों ने इसे सही नहीं माना. ऑनलाइन यूजर्स भी उन्हें ट्रोल करते रहते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement