सिर्फ ₹15 में हॉस्टल का कमरा और... जानें कहां है यह अनोखी सुविधा

रियल एस्टेट और किराए की कीमतों से जुड़ी कहानियां अक्सर भारतीय शहरों में सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं. ये पोस्ट आमतौर पर मुंबई, दिल्ली, और बेंगलुरु जैसे महानगरों में छोटे अपार्टमेंट्स के बढ़ते किराए पर होती हैं. ऐसे में अगर कोई ये दावा करे कि उसे एक वेल-फर्निश्ड रूम विथ अटैच बाथरूम सिर्फ 15 रुपए में मिल रहा है

Advertisement
इस रूम का 15 रूपया देना पड़ता है किराया- Image Credit-@manish__aman इस रूम का 15 रूपया देना पड़ता है किराया- Image Credit-@manish__aman

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

रियल एस्टेट और किराए की कीमतों से जुड़ी कहानियां अक्सर भारतीय शहरों में सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं. ये पोस्ट आमतौर पर मुंबई, दिल्ली, और बेंगलुरु जैसे महानगरों में छोटे अपार्टमेंट्स के बढ़ते किराए पर होती हैं. ऐसे में अगर कोई ये दावा करे कि उसे एक वेल-फर्निश्ड रूम विथ अटैच बाथरूम सिर्फ 15 रुपए में मिल रहा है, तो लोग हैरान रह जाएंगे.

Advertisement

ऐसा ही एक पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया.जहां मनीष अमन नाम के एक स्टूडेंट ने दावा किया कि वो कोलकाता में ऐसी ही रूम में रह रहा है, जिसका उसे महीने में किराया सिर्फ 15 रूपया देना पड़ता है.

दरअसल, ये छात्र बिहार का फाइनल ईयर MBBS स्टूडेंट है, जो कोलकाता के पास एम्स कल्याणी में अपनी MBBS की पढ़ाई कर रहा है. उन्हें AIIMS के सब्सिडाइज्ड स्टूडेंट हाउसिंग के तहत कल्याणी में एक सिंगल रूम और अटैच बाथरूम मिला है, जिसका उसे सिर्फ 15 रुपये महीना देना पड़ता है.

मनीष अमन ने X पर अपने  कमरे की फोटो और वीडियो शेयर करते हुए लिखा-मुझे यह सिंगल रूम अटैच्ड वॉशरूम के साथ मात्र 15 रुपए प्रति महीने की लागत पर मिला है.

देखें पोस्ट

 

जाहिर है, इतना कम किराया देखकर लोग हैरान हो सकते हैं, लेकिन AIIMS अपने छात्रों को ऐसी सुविधाएं देता है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर क्या आया रिएक्शन

मनीष अमन की ये पोस्ट वायरल हो गई है, जिससे लोग हैरान हैं. कुछ यूजर्स ने इस दावे की सच्चाई पर सवाल उठाए, वहीं अन्य ने मुंबई की महंगी लाइफस्टाइल पर मजाक किया, जहां 15 रूपये में शायद एक स्ट्रीट फूड स्नैक भी नहीं मिलता.

एक यूजर ने मनीष को सुझाव दिया कि वे अपने रूम को 15,000 रूपये में सबलेट कर सकते हैं.वहीं  सब्सिडाइज्ड हाउसिंग की तारीफ की, जिससे वे बिना आर्थिक बोझ के अपनी पढ़ाई पर ही पूरा ध्यान दे सकें. एक अन्य यूजर ने लिखा-AIIMS के फायदे, मजे करो और ऑल द बेस्ट.


'भारत के सभी मेडिकल संस्थान इतने सस्ते होते तो...?'

पोस्ट देखने के बाद कई लोगों ने यह भी लिखा-काश भारत के सभी मेडिकल संस्थान इतने ही सस्ते होते. कुछ लोगों ने यूजर्स ने यह भी कहा कि AIIMS में पढ़ने वाले छात्र वाकई खुशकिस्मत होते हैं, लेकिन यह भी एक सच्चाई है कि हर मेहनती छात्र AIIMS में एडमिशन नहीं पा सकता.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement