अरबों रुपये, बहामास में विला, मॉडल्स, टॉप मॉडल BMW... ज़िंदगी तो ये 'अरबपति कुत्ता' जी रहा है

the richest dog in the world: ये कुत्ता इस वक्त 65 मिलियन पाउंड के घर में रहता है. उसके खुद के फुटबॉल क्लब हैं. वो अक्सर प्राइवेट जहाजों में ट्रैवल करने भी जाता है.

Advertisement
दुनिया का सबसे अमीर कुत्ता है गुंथर दुनिया का सबसे अमीर कुत्ता है गुंथर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST

दुनिया का सबसे अमीर कुत्ता ऐसी जिंदगी जी रहा है, जिसकी आम लोग महज कल्पना ही कर सकते हैं. उसके पास बहामास में खुद का विला और लग्जरी कार हैं. गुंथर VI नाम का ये कुत्ता जर्मन शेफर्ड है. जो मैडोना के पुराने घर में रहता है. वो लंबे वक्त से अमीरों वाला जीवन जी रहा है. कुत्ता इस वक्त 65 मिलियन पाउंड के घर में रहता है.

Advertisement

उसके खुद के फुटबॉल क्लब हैं. वो अक्सर प्राइवेट जहाजों में ट्रैवल करने भी जाता है. द सन की रिपोर्ट के अनुसार, इस पैसे पर कुत्ते का नियंत्रण नहीं है. बल्कि इसकी देखरेख एक मध्यस्थ करते हैं, जो 66 साल के इटली के उद्यमी मौरिजियो मियान हैं. लेकिन उसके पास इतना पैसा आया कहां से? अब इस बारे में जान लेते हैं.

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, गुंथर कॉर्पोरेशन के सीईओ कुत्ते के पूर्व मालिक द्वारा छोड़े गए 277 मिलियन पाउंड की संपत्ति की निगरानी करते हैं. इस संपत्ति की असल मालिक जर्मनी की कार्लोटा लीबेंस्टीन थीं. जिनके परिवार में कोई नहीं था.

इसलिए वो अपनी संपत्ति अपने पालतू कुत्ते के लिए छोड़ गईं. कुत्ते की पीआर लुसी क्लार्कसन का कहना है, 'जब उनकी मौत हुई, तो कोई सगे संबंधी नहीं थे. कोई उनके करीब नहीं था. इसलिए वो अपना सबकुछ अपने कुत्ते गुंथर के नाम कर गईं. जिसे वो बहुत प्यार करती थीं.' इसके बाद गुंथर ट्रस्ट का गठन हुआ. ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि पैसा गुंथर के साथ ही रहे और आने वाले समय में उसके बच्चों को मिले.' इसी पैसे से बड़ा घर और जहाज बनवाए गए.

Advertisement

मियान आगे बताते हैं कि गुंथर एक अमीर परिवार से आता है. और वो जिस संपत्ति पर रहता है, वो किसी रहस्यमयी शख्स की नहीं है. उसे लेकर अभी तक बहुत सी डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनी हैं. जिनमें डायरेक्टर्स ने अपने तरीके से कहानी बताने की कोशिश की है.

एग्जीक्यूटिव प्रड्यूसर एमिली डुमे ने मियान के बारे में बताया, 'वह वास्तविकता और कल्पना के बीच रहता है. और उसके लिए, महिला और उसके कुत्ते की कहानी का सच पता लगना परेशानी वाली बात थी. ये कुछ ऐसा है जो उसके साथ इतने लंबे समय से है. ये उसका हिस्सा बन गया, उसकी पहचान है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement