'खुद मरेंगी और दूसरों की जान भी...', Thar चलाते हुए नाचने लगी महिलाएं , VIDEO पर भड़के लोग

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें  दो महिलाएं महिंद्रा थार एसयूवी में बैठकर देर रात जा रही हैं. इस दौरान आगे की पैसेंजर सीट पर बैठी साड़ी पहली महिला कार में चल रहे गाने पर नाचने लगती है. वीडियो वायरल हुआ तो लोग इसपर भड़क गए.

Advertisement
फोटो: x@ThakurVvaibhav फोटो: x@ThakurVvaibhav

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

सोशल मीडिया और रील का जमाना है जिसके लिए लोग कुछ भी करने लगे हैं. कई बार लोग इसके लिए जानलेवा स्टंट तक करने से नहीं चूकते. हाल में दो महिलाएं भी ऐसा ही कुछ करते हुए वायरल हो गईं. दरअसल उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें  दो महिलाएं महिंद्रा थार एसयूवी में बैठकर देर रात जा रही हैं. 

Advertisement

इस दौरान आगे की पैसेंजर सीट पर बैठी साड़ी पहली महिला कार में चल रहे गाने पर नाचने लगती है. यहां तक को फिर भी ठीक है लेकिन अचानक उसका साथ देने के लिए ड्राइविंग कर रही दूसरी महिला भी नाचने लगती है और स्टीयरिंग व्हील को छोड़ देती है. दोनों ऐसे झूमकर नाचने लगती हैं जैसे किसी चलती कार में नहीं बल्कि मंच पर हों.

इस दौरान पीछे की सीट से कोई उनका ये वीडियो बना रहा है और इन्होंने जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो ये जल्द ही वायरल हो गया. @Nishantjournali नाम की आईडी से इसे एक्स पर शेयर किया गया और कैप्शन में लिखा है- 'ये खुद मरेंगी और दूसरों की जान भी जोखिम में डालेंगी. ये एसयूवी NH9 पर चल रही थी, जो गाजियाबाद और दिल्ली को जोड़ता है.' वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने गाजियाबाद पुलिस को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

वीडियो को 17 जुलाई को शेयर किया गया था और इसे 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस क्लिप को सोशल मीडिया यूजर्स ने भी ज्यादा पसंद नहीं किया. एक यूजर ने कमेंट किया, 'इन्होंने सीट बेल्ट भी नहीं पहनी है.' एक अन्य ने कहा, 'लोग रील के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं.' एक अन्य ने लिखा- सड़क पर कई ऐसा ड्राइवर घूम रहे हैं जो जैसे ड्राइव करते हुए कभी फोन पर बात करते हैं तो कभी व्हाट्सएप का जवाब भी देते हैं.कृपया उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें'

बता दें कि बीते फरवरी में, राज नगर एक्सटेंशन एलिवेटेड रोड पर गाजियाबाद पुलिस और एक सफेद i-20 के बीच तेज गति से पीछा करने का एक वीडियो वायरल हुआ था. 47 सेकंड के वीडियो में ड्राइवर को तेजी से रिवर्स में गाड़ी चलाते हुए दिखाया गया. वहीं इसी साल जून में गुजरात में दो लड़के वीडियो के चक्कर में महिंद्रा थार लेकर समुद्र में घुस गए थे और फंस गए थे.
 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement