फोटो के चक्कर में धधकते ज्वालामुखी में गिरी महिला, 250 फीट की ऊंचाई पर कर रही थी एडवेंचर

ये महिला ट्रैवल करने अपने पति के साथ आई थी. उसे कुछ तस्वीरें क्लिक करवानी थीं, इसलिए वो किनारे पर जाकर खड़ी हो गई. तभी उसके पैर लड़खड़ाने लगे और वो गिर गई.

Advertisement
ज्वालामुखी में गिरी महिला (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels) ज्वालामुखी में गिरी महिला (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST

आजकल लोग जब घूमने जाते हैं, तो उनका ध्यान उस जगह पर कम लेकिन तस्वीर क्लिक करवाने पर ज्यादा रहता है. कई बार ऐसा करना लोगों के लिए भारी भी पड़ जाता है. कुछ ऐसा ही इस महिला के साथ हुआ. वो अपने पति से तस्वीर क्लिक करवा रही थी. कि तभी 250 फीट की ऊंचाई से धधकते ज्वालामुखी में गिर गई. मामला इंडोनेशिया का है. वहीं ये महिला चीन से घूमने आई पर्यटक थी. उसकी पहचान 31 साल की हुआंग लिहोंग के तौर पर हुई है. वो पूर्वी जावा के बनयुवांगी में इजेन क्रेटर में गिर गई. घटना 20 अप्रैल की है. 

Advertisement

ऐसा माना जा रहा है कि गड्ढे में गायब होने से पहले, वो चट्टान पर अपने कपड़े पकड़ते हुए लड़खड़ा गिर गई. मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय मीडिया का कहना है कि हुआंग और उसका पति झांग योंग एक स्थानीय गाइड के साथ ढलान पर चढ़े थे, ताकि वो ज्वालामुखी के किनारे खड़े होकर सूर्योदय देख सकें. तभी हुआंग को कुछ तस्वीरें क्लिक करवानी थीं. वह अचानक लड़खड़ाने लगी और किनारे पर खड़े होने के बाद पीछे की ओर गिर पड़ी. उसके गिरने के बाद जारी की गई एक तस्वीर में उसे एक पैर ऊपर उठाए हुए ज्वालामुखी के किनारे पोज देते देखा जा सकता है.

हुआंग के पीछे भाप और सल्फर गैस उठती दिख रही है. स्थानीय मीडिया ने कहा कि वो ज्वालामुखी के मुहाने में 75 मीटर (250 फीट) नीचे गिर गई और उसके शव को निकालने में बचावकर्मियों को दो घंटे से अधिक का समय लगा.

Advertisement

बानुवांगी क्षेत्र के संरक्षण विभाग के प्रमुख द्वी पुत्रो सुगियार्तो ने स्थानीय मीडिया से कहा कि हुआंग की मौत एक हादसा थी. और ये पर्यटकों को याद दिलाती है कि माउंट इजेन पर चढ़ते वक्त अपनी सुरक्षा के प्रति सचेत रहें. वहीं हुआंग के शव को चीन वापस ले जाने से पहले बाली ले जाया जाएगा. माउंट इजेन पूर्वी जावा में बानुवांगी और बोंडोवोसो के बीच की सीमा पर ज्वालामुखियों के समूह का हिस्सा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement