'बचपन के प्यार से कभी शादी नहीं करूंगा अगर...' शख्स का अनोखा Job एप्लीकेशन हुआ वायरल

13 जून को शेयर किए जाने के बाद से इस पोस्ट को एक्स पर 2.27 लाख से अधिक बार देखा गया है और चार हजार से अधिक लाइक मिले हैं. एक यूजर ने लिखा, 'लड़का ईमानदार हो, असल बात ये होगी कि एचआर अगले राउंड के लिए उसे लेकर विचार कर रहा है.'

Advertisement
वायरल हुआ जॉब एप्लीकेशन (तस्वीर- X/@dipalie_) वायरल हुआ जॉब एप्लीकेशन (तस्वीर- X/@dipalie_)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2024,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

अरवा हेल्थ की संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी डिपाली बजाज ने हाल ही में एक कैंडिडेट का जॉब एप्लीकेशन शेयर किया है. इसे देख लोग काफी हैरानी जता रहे हैं. बजाज इंजीनियर की पोस्ट के लिए नियुक्ति कर रही थीं, तब उन्हें ये एप्लीकेशन मिला. जब कैंडिडेट से पूछा गया कि वो खुद को इस पोस्ट के योग्य क्यों समझता है, तो उसने लिखा कि उसे अपने बचपन के प्यार से शादी करने के लिए नौकरी की जरूरत है. अगर नौकरी नहीं मिली तो शादी नहीं हो पाएगी. लड़की के पिता का कहना है कि शादी से पहले नौकरी मिल जानी चाहिए.

Advertisement

शख्स से पूछा गया, 'आप इस रोल के लिए फिट क्यों हैं?' इस पर उसने लिखा, 'मेरा मानना ​​​​है कि मैं इस पोस्ट की सभी जरूरतें पूरी कर सकता हूं. इसके अलावा, अगर मुझे ये नौकरी नहीं मिलती, तो मैं अपने बचपन के प्यार से कभी शादी नहीं करूंगा. क्योंकि उसके पिता का कहना है कि नौकरी के बिना शादी नहीं होने देंगे.' एप्लीकेशन का स्क्रीनशॉट बजाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'हायरिंग करना मजेदार भी हो सकता है.'

13 जून को शेयर किए जाने के बाद से इस पोस्ट को एक्स पर 2.27 लाख से अधिक बार देखा गया है और चार हजार से अधिक लाइक मिले हैं. एक यूजर ने लिखा, 'लड़का ईमानदार हो, असल बात ये होगी कि एचआर अगले राउंड के लिए उसे लेकर विचार कर रहा है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'इंजीनियर को क्रिएटिव होना चाहिए. उन्हें उच्च वेतन प्राप्त करने और शादी करने की परवाह होती है.' तीसरा यूजर लिखता है, 'दो प्यार करने वालों को मिला दीजिए, नौकरी दे दीजिए.' वहीं चौथे यूजर का कहना है, 'एचआर लीडर होने के तौर पर दीपाली ये सभी शेयर न करें, बेशक ये मजेदार हैं, एक सलाह है. बाकी आपकी मर्जी.'

Advertisement

(Disclaimer: ये खबर सोशल मीडिया यूजर के दावे पर बनाई गई है. aajtak.in इनके दावे की पुष्टि नहीं करता है.) 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement