4 सालों तक पति की लाश संग सोई मां, बच्चों को कहा 'मुंह बंद रखना' वरना...

रूस की 50 वर्षीय स्वेतलाना नाम की महिला ने अपने पति व्लादिमीर की लाश को 4 सालों से अपने बिस्तर में रखा हुआ था. उसने अपने बच्चों को धमकाकर रखा था कि अगर उन्होंने किसी के सामने अपना मुंह खोला तो अच्छा नहीं होगा.

Advertisement
Svetlana (फोटो- सोशल मीडिया) Svetlana (फोटो- सोशल मीडिया)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:49 PM IST

दुनिया में अक्सर ऐसा मामले सामने आते हैं जहां लोग अपने लोगों की मौत से मानसिक संतुलन खो बैठते हैं और सच्चाई को स्वीकार नहीं करना चाहते. हाल में रूस से ऐसा ही एक मामला सामने आया. जहां एक महिला लगभग 4 सालों से अपने पति की लाश के साथ रह रही थी.

महिला ने अपने बच्चों को भी वहीं रखा था. बताया जा रहा है कि वह पति के ममीफाइड किए गए शरीर से साथ एक ही बिस्तर पर सोती थी. 

Advertisement

'मुंह खोला तो अनाथालय में छोड़ आऊंगी'

50 वर्षीय स्वेतलाना नाम की महिला ने अपने पति व्लादिमीर की लाश को अपने बिस्तर में रखा हुआ था.

उसने अपने बच्चों को धमकाकर रखा था कि अगर उन्होंने किसी के सामने अपना मुंह खोला और ये सब कुछ बताया तो वह उन्हें अनाथालय में छोड़कर आ जाएगी.
 
रिपोर्टों के अनुसार, 49 वर्षीय व्लादिमीर की चार साल पहले उनके अलग घर में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत्यु हो गई.

एक रिपोर्ट में कहा गया है, 'स्वेतलाना ने अपने मृत पति के शव को कंबल में लपेटा और उसे अपने कमरे में ले आई और पलंग पर रख दिया.

पहले भी घर आए थे सामाजिक कार्यकर्ता लेकिन...

मामला तब सामने आया जब सामाजिक कार्यकर्ता घर के लोगों की खबर लेने पहुंचे. उन्होंने व्लादिमीर के शरीर के अलावा यहां 17 और 8 साल की स्वेतलाना की दो बेटियों के अलावा 11 साल के जुड़वा बेटों को घर में देखा.

Advertisement

पहले चार सालों में वह जब भी घर में आए थो तो उन्होंने लाश पर ध्यान ही नहीं दिया था.

'उम्मीद थी कि वह दिन जाग जाएगा'

एक सूत्र ने इज़वेस्टिया अखबार को बताया कि स्वेतलाना ने परिवार के छह बेडरूम वाले घर में ममीकृत अवशेषों के साथ तंत्र मंत्र किया था. वह और उसका पति पहले भी इस तरह की चीजों में शामिल रह चुके हैं.

बताया जा रहा है कि महिला अपने पति को खोना नहीं चाहती थी और उसे उम्मीद थी कि वह दिन जाग जाएगा.

वहीं स्वेतलाना ने कथित तौर पर इस सूत्र को बताया, 'मैं चाहती थी कि वह करीब रहे, ताकि हम एक-दूसरे को देख सकें.'

घर में मिली डरावनी चीजें
 
फॉन्टंका समाचार एजेंसी के अनुसार, शव के पैरों में एक मिस्र का क्रॉस पाया गया. महिला का घर कई गुप्त वस्तुओं जैसे टैरो कार्ड, ताबीज, खोपड़ी और मृतकों के प्राचीन मिस्र के देवता अनुबिस की कई तस्वीरों से भरा हुआ था.

रिपोर्ट में कहा गया है, 'शख्स की मौत से पहले पति पत्नी में झगड़ा हुआ था. तब महिला अपने पति पर चिल्लाई और उसे मौत की बद्दुआ देने लगी थी और वह व्यक्ति अचानक बेहोश हो गया, गिर गया और मर गया.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement